रायगढ़
तमनार : करेंट की चपेट में आने से अधेड़ की मौत…

रायगढ़ । जिले के तमनार थाना क्षेत्र अंतर्गत मिलुपारा में अधेड की करेंट की चपेट में आने से मौत होने की खबर सामने आ रही है।
ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी अनुसार तमनार ब्लाक के ग्राम पंचायत मिलूपारा में आज शाम लगभग 5 बजे के आसपास एक ग्रामीण मिलूपारा के सिदार पारा निवासी धनी राम सिदार की बाड़ी के पास लगे बिजली तार की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई है।
तमनार पुलिस मौके पर पहुंच कर शव पंचनामा भरकर मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही मे जुट गई है।