जीपीएम : धान खरीदी केंद्रों में किसानों से वसूली : मरवाही समिति प्रबंधक का चाय-पानी के लिए पैसा लेते वीडियो वायरल; प्रशासन ने अब तक नहीं लिया कोई एक्शन…!!
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले में धान खरीदी जारी है। वहीं इस बार किसानों को धान बेचने में किसी भी तरह तकलीफ न हो इसके लिए जिला प्रशासन लगातार व्यवस्था की निगरानी कर रहा है। ताकि किसान सीधे उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से सरकार को अपना धान बेच सकें।
लेकिन धान उपार्जन केंद्र में धान बेचने पहुंचने वाले किसानों से समिति प्रबंधक तौल पत्रक और धान को पास करने के नाम पर वसूली कर रहे हैं। ताजा मामला मरवाही धान उपार्जन केंद्र का है, जहां समिति प्रबंधक का किसान से पैसे लेते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है समिति प्रबंधक जगदीश कश्यप तौल पत्रक देने के बाद चाय-पानी का जिक्र करते हुए पैसे की मांग की, जिसके बाद किसान ने 50-50 के दो नोट दिए, जिसे प्रबंधक ने गिनने के बाद रख लिया।
इसके पहले भी मरवाही धान उपार्जन केंद्र में किसान रामपाल रजक धान विक्रय करने के लिए गया था, जिसने भी धान को खराब बताकर 10 हजार की मांग करने का आरोप प्रबंधक पर लगाया है। जिसकी शिकायत किसान ने मरवाही SDM से की है। फिलहाल, इस मामले में प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई है।