रायगढ़

जिले के समस्त थानों द्वारा व्यापारिक सुरक्षा हेतु जागरूकता अभियान, प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरे…

रायगढ़। जिले में व्यापारिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे सीसीटीवी जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज चक्रधरनगर, भूपदेवपुर, घरघोड़ा, पुसौर एवं तमनार थाना क्षेत्रों में पुलिस दलों द्वारा स्थानीय व्यापारियों से भेंट कर उन्हें अपने प्रतिष्ठानों में सुरक्षा कैमरे स्थापित करने हेतु प्रेरित किया गया।

इस अभियान को व्यापारिक समुदाय से सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ। अनेक व्यापारियों ने पुलिस की पहल का स्वागत करते हुए अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए तथा अन्य कई व्यापारियों ने शीघ्र ही कैमरे लगाने की सहमति प्रदान की।

अभियान के अंतर्गत चक्रधरनगर क्षेत्र के कयाघाट निवासी उत्तम कुमार कुर्रे (उत्तम ट्रेवल्स), नहरपाली के नीलांबर पटेल, घरघोड़ा क्षेत्र के राहुल केसरी (मोना रेस्टोरेंट, रायगढ़ रोड), कृष्णा चौहान (सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक), आकाश अग्रवाल (दुर्गा ऑटो, अंबेडकर चौक), अफजल बेग (ताज इलेक्ट्रॉनिक एंड फर्नीचर), आकाश गुप्ता (गुप्ता हार्डवेयर, तमनार रोड), सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, घरघोड़ा शाखा, अमन फर्नीचर (धरमजयगढ़ रोड), ओम प्रकाश शर्मा (कियोस्क बैंक, पालीघाट, तमनार), कान्हा जनरल स्टोर, रूपेंद्र गोयल (घरघोड़ा टाउन), आरएमजी ज्वेलर्स, राधा मोहन ज्वेलर्स, बृजेश कुमार अग्रवाल (विद्युत किराना स्टोर), राजेंद्र कुमार नंदे (नंदे फोटोकॉपी स्टेशनरी, बोरोडिपा चौक, पुसौर), नरेंद्र कुमार यादव (रौनक ढाबा, बैंक चौक चपले) सहित अनेक प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे सफलतापूर्वक लगाए गए।

साथ ही, राष्ट्रीय राजमार्ग NH-49 के किनारे स्थित दुकानों एवं ढाबों में भी कैमरा स्थापना की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की गई। पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों को अवगत कराया कि सुरक्षा कैमरे न केवल संभावित आपराधिक घटनाओं की रोकथाम में सहायक सिद्ध होते हैं, अपितु किसी घटना की स्थिति में उपलब्ध फुटेज एक निर्णायक साक्ष्य के रूप में कार्य करता है।

पुलिस विभाग द्वारा यह अभियान भविष्य में भी सतत रूप से जारी रखा जाएगा, जिससे जिले के समस्त व्यापारिक क्षेत्रों में सुरक्षा का वातावरण और अधिक सुदृढ़ एवं विश्वासप्रद बनाया जा सके।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!