सक्ती : 15 बच्चों से भरा स्कूली वाहन गिरी नदी में ;ग्रामीणों में भारी आक्रोश, वहीँ वहीँ बच्चों की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल…
सक्ती। जिले से एक भयानक हादसा सामने आया है, जिसके बाद माता – पिता के हाथ पाँव फुल गये है, सामने आये मामले में हसौद थाना क्षेत्र के पिसौद में बच्चों से भरी स्कूल वैन सोन नदी में गिर गई है। जिस समय ये घटना हुई उस समय गाड़ी में लगभग 15 बच्चे सवार थे, जिसके परिजन सकते में आ गये और बच्चे चीखने – चिल्लाने लगे। हादसा इतना भयानक था कि संभल पाना भी मुश्किल था। जानकारी के अनुसार सुबह वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी तभी स्कूल जाते समय ही यह दुर्घटना हुई।
पिसौद गांव के ज्यादातर बच्चे हसौद के निजी स्कूल में पढ़ते हैं। सुबह स्कूल वैन बच्चों को लेकर जा रही थी। इसी दौरान सोन नदी पर बने ब्रिज से गुजरने के दौरान वैन नदी में गिर गई। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। गांव के लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए समय रहते ही मदद करने में लग गए। देखते ही देखते कई गांवों के लोग मौके पर इकट्ठे हो गए। ग्रामीणों की मदद से वैन में सवार सभी बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।
वहीँ बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज किया गया है। सभी बच्चे एक ही निजी स्कूल के बताए जा रहे हैं। सभी बच्चे सुरक्षित बताए जा रहे हैं। स्कूलों में चलने वाली गाड़ियों की हालत खराब बताई गई है, बताया जा रहा है कि जिले के ज्यादातर स्कूलों में चलने वाली गाड़ियों की हालत खराब है। जिसका खामियाजा छोटे बच्चों और उनके परिजनों को उठाना पड़ रहा है। घटना के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। वहीँ वहीँ बच्चों की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल उठ रहा है।