जांजगीर चांपा : पुलिस-प्रशासन के नाक तले पीथमपुर क्षेत्र में अवैध रेत का भंडारण-परिवहन ,सुबह 4 बजे जेसीबी और ट्रैक्टर की रहती है खेप??, सरकार को रेत माफिया लगा रहे लाखो कि चपत…

• रेत माफियाओं पर अंकुश लगाने स्थानीय प्रशासन पता नहीं विष्णु के कौन से अवतार के प्रकट होने का रास्ता जोह रही??…
जांजगीर-चांपा। जिले में बीते दिनों जिले के माइनिंग ऑफिसर हेमंत पर रेत माफिया से मिलीभगत का आरोप लग रहा था जिससे उनका अन्यत्र ट्रांसफर किया गया है ।
नए माइनिंग ऑफिसर अनिल साहू जी के प्रभारी बनाए जाने के बाद पीथमपुर क्षेत्र में अब भी ट्रैक्टरों और जेसीबी के द्वारा हसदेव नदी के किनारे रेत डंप कर सुबह 4 बजे से रेत का परिवहन लगातार किया जा ही रहा है??…
इन रेत माफियाओं पर पुनः अंकुश लगाने की आवश्यकता है क्योंकि इससे शासन को हर माह लाखों रुपए का चुना लग रहा। दिन के समय भी कई ट्रैक्टर चालकों को सीधे नदी में उतरकर रेत निकालते देखा जा सकता है । ऐसे रेत घाट को ग्राम पंचायत के सुपुर्द करने से शासन को आमदनी भी शुरू हो सकती है और साथ ही ग्राम के विकास में भी गति आएगी।
इस बात पर जनप्रतिनिधियों के भी ध्यानाकर्षण की जरूरत है ।