जशपुर

जशपूर : वाह रे Engineering! थोड़ी सी हुई तेज बारिश तो बह गई ये सड़क, दर्जनों गांवों का संपर्क टूटा…

जशपुर। जिले में तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। क्षेत्र के खेतों में पानी लबालब भरा हुआ है। तेज बारिश  से लुड़ेग से सुरंगपानी के बीच की सड़क के बिरिमडेगा डायवर्सन सड़क तेज पानी के बहाव में बह गया। इससे दर्जनों गांवों का संपर्क टूट गया, जिससे लोग काफी परेशान है। अब लोगों को ब्लॉक मुख्यालय की 50 किमी की अधिक दूरी तय कर जाना पड़ रहा है।

तेज बारिश में डायवर्जन सड़क बह जाने के ठेकेदार की लापरवाही निकलकर सामने आई है निर्माणाधीन पुलिया के बगल में बगैर मापदंड के बनाये गये डायवर्जन सड़क पुलिया बह जाने से दर्जनों ग्राम का ब्लॉक व जिला मुख्यालय से संपर्क भी टूट गया है। डायर्सजन पुलिया टूटने से रपटा के ऊपर से पानी बहने लगा। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है।

आपको बता दें कि बिरिमडेगा में सियारमुड़ा नामक जगह पर नया पुल निर्माणाधीन है, जिसके कारण डायवर्जन कर रोड बनाया गया है। इस डायवर्जन के निर्माण में ह्यूम पाइप नहीं लगाये जाने से बारिश का पानी निकासी नहीं हो पा रहा। जिससे पानी के तेज बहाव में सड़क को बहा कर ले गई। इससे करीब 12 गांवों का आपस में संपर्क टूट गया। आसपास के इलाके के लोग दूसरे किनारे पर कई घंटों तक फंसे रहें. इससे ग्राम पंचायत बिरिमडेगा, काडरों, छातासराई, कुकरगांव, पीठाआमा, राजाआमा, खड़ामाचा समेत अन्य गांव के लोगों को बागबहार होकर ब्लॉक मुख्यालय पत्थलगांव आना-जाना पड़ रहा है, जिससे लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!