छत्तीसगढ़

जशपूर : बगिया में धारा 144 (BNSS की नई धारा 163) लागू,प्रशासनिक अनुमति के बगैर निकले रैली पर प्रशासन का बड़ा निर्णय…

जशपुर। ईसाई महासभा के बैनर तले विरोध प्रदर्शन पर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है,अनुमति के बगैर जिले में बड़ी संख्या में आंदोलन का रुख अपनाये ईसाई समाज के द्वारा किसी बड़े घटना को अंजाम न दे इसको रोकने के लिये जशपुर कलेक्टर ने सीएम हाउस ओर सीएम कैंप कार्यालय बगिया के पांच किलोमीटर के दायरे में धारा 144 (BNSS की नई धारा 163) लगा दिया है,उक्त आदेश के तहत नियम तोड़ने वालों पर 188 की करवाई किया जाना है।जशपुर कलेक्टर ने यह आदेश जारी किया है।

कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी, जशपुर (छ.ग.) द्वारा जारी आदेश के तहत ईसाई आदिवासी महासभा के द्वारा निकाले गये न्याय यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के उ‌द्देश्य से भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 1683 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए डॉ० रवि मित्तल, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जशपुर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता अधिनियम संहिता 2023 की धारा 163 के तहत् ग्राम बगिया तहसील कांसाबेल जिला-जशपुर के 05 किलो मीटर की परिधि तक आज दिनांक से आगामी आदेश पर्यन्त तक निम्नानुसार आदेश पारित करता है ।

  • उपरोक्त क्षेत्र में आगामी आदेश तक धरना, प्रदर्शन, सभा, रैली, जुलूस एवं नारेबाजी पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा, साथ ही उक्त क्षेत्र में किसी भी प्रकार के हथियार (अस्त्र-शरत्र) लाठी-डंडा,नशीला पदार्थ या अन्य कोई खतरनाक प्रदार्थ ले जाने में पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
  • उक्त क्षेत्र में अगामी आदेश तक किसी भी धर्म, सम्प्रदाय, सामाजिक गतिविधि एवं संघ के सामुहिक प्रवेश पर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
  • उक्त क्षेत्र में आगामी आदेश तक मान. सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार उच्च ध्वनि प्रदर्शन भी पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।उपरोक्त आदेश के उल्लघंन किये जाने पर सख्त कार्यवाही की जावेगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गत दिनों बलौदा बाजार में घटित घटना को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से बड़ा फैसला लिया है,सूत्रों का कहना है कि किसी प्रकार की हिंसक घटना न हो और न ही बलौदा बाजार में घटित घटना की पुनरावृत्ति जशपुर जिला में हो इस बाबत प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए बगिया में धारा 144 (BNSS की नई धारा 163)लगाया है।

पूर्व में प्रकाशित खबर :

Back to top button
error: Content is protected !!