जशपूर : दो गांव में घुसे चार हाथियों ने मकानों को तोड़ा…
जशपूर। जिले के कुनकुरी वन परिक्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर इलाके में सात हाथी दो अलग-अलग दल में घूम रहे हैं। चार हाथी कुम्हारताला के जंगल में हैं, वहीं तीन हाथी चटकपुर के जंगल में डेरा जमाए हुए हैं।
शुक्रवार की रात को चार हाथी कुम्हारताला जंगल से निकलकर दो गांव सतीतला और जामटोली में घुसे। घटना रात करीब नौ बजे की है। ग्रामीणों के अनुसार कुम्हारताला जंगल से निकले चार हाथी फिर से दो दल में बंट गए थे। दो हाथी सतीतला में घुसे और दो हाथी जामटोली की ओर निकल गए।
ग्रामीणों को जब बस्ती में हाथी घुसने की सूचना मिली तो उन्होंने हाथी को खदेड़ने की कार्रवाई शुरू की। टार्च की रोशनी में ढोल, टिन और बर्तन बजाकर ग्रामीणों ने हाथियों को बस्ती से बाहर किया। इस दौरान सतीतला गांव में घुसे दो हाथियों में से एक ने चंदन यादव के मकान को तोड़ा। हाथी ने घर में रखे धान को खाने के लिए मकान की दीवार को चार जगह से तोड़ दिया और उस जगह से सूंड घुसाकर घर के भीतर रखे अनाज को चट कर दिया। इधर गांव में हाथी घुसने की वजह से ग्रामीणों ने पूरी रात पहरेदारी में गुजारा।
20 गांवों में जारी किया गया अलर्ट चार हाथियों को लेकर बालालोमरी, मटासी, सतीताला, पुटूकेला, बरडांड़, जामटोली, रानीकोंबो, नारायणपुर, पोखराटोली, चारभाटी, शरार, चिटकवाईन, टांगरटोली, बोड़ालता, तेतरकोना, बेने और चटकपुर, हस्तिनापुर गांव में वन विभाग ने अलर्ट किया गया है। इधर 3 हाथी चटकपुर की ओर हैं। इन्हें लेकर चटकपुर से लेकर सेंद्रीमुंडा गांव तक के सभी मजरा टोलों को अलर्ट किया गया है।