जशपुर

जशपुर : शिवमहापुराण कथा में शामिल होने जा रहे श्रद्धालुओं की पिकअप पलटी, दो दर्जन से अधिक घायल, पांच की हालत गंभीर…

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आयोजित शिवमहापुराण कथा में शामिल होने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से हड़कंप मच गया। इस हादसे में करीब 30 से 35 लोग सवार थे, जिनमें से 24 घायल हो गए, जबकि पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम गोरिया और पकरीकछार के श्रद्धालु पं. प्रदीप मिश्रा महाराज की शिवमहापुराण कथा सुनने मयाली जा रहे थे। इसी दौरान ग्राम हर्राडांड के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी

घायलों का इलाज जारी : सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कुनकुरी में भर्ती कराया। वहीं, गंभीर रूप से घायल 4-5 लोगों को बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल रेफर किया गया

ड्राइवर फरार, पुलिस कर रही जांच : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन में महिलाएं, पुरुष और बच्चे सभी सवार थे। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है, वहीं प्रशासन ने सुरक्षा नियमों के पालन और वाहन क्षमता से अधिक सवारियां न बैठाने की अपील की है।

Back to top button