जशपुर

जशपुर में सनसनीखेज हत्या ! नवनिर्वाचित महिला सरपंच को घर में घुसकर नहाते वक्त बेरहमी से मौत के घाट उतारा, साजिश या दुश्मनी?…

जशपुर। जिले के फरसाबहार ब्लॉक से एक खौफनाक हत्याकांड सामने आया है। जोरंदा झरिया गांव में नवनिर्वाचित महिला सरपंच प्रभावती सिदार की उनके ही घर में घुसकर निर्ममता से हत्या कर दी गई। हमलावरों ने इस वीभत्स घटना को उस समय अंजाम दिया, जब सरपंच दोपहर करीब 12 बजे आंगन में नहा रही थीं। धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया। इस बर्बर हत्या ने पूरे इलाके में आतंक और आक्रोश फैला दिया है।

हत्या या साजिश ? : इस घटना के बाद गांव में कई सवाल उठ रहे हैं। क्या यह सिर्फ एक हत्या है, या इसके पीछे कोई गहरी राजनीतिक साजिश है? क्या प्रभावती सिदार को सरपंच बनने की कीमत चुकानी पड़ी? या फिर कोई व्यक्तिगत रंजिश इस वारदात की वजह बनी?

खून से सना आंगन, अकेली महिला पर बेरहमी से वार : जिस वक्त यह हत्या हुई, उस समय घर में कोई और मौजूद नहीं था। परिवार के लोग किसी अन्य काम से बाहर गए हुए थे। जब परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो आंगन खून से सना हुआ था और प्रभावती सिदार का शव बुरी हालत में पड़ा था। उनके शरीर पर गहरे जख्म थे, जिससे साफ है कि हमलावरों ने उन्हें कोई मौका तक नहीं दिया

हमलावर कौन? कोई सुराग नहीं : हत्या के बाद अपराधी फरार हो गए। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि दिनदहाड़े हुई इस हत्या का कोई चश्मदीद गवाह नहीं है। हमलावरों ने वारदात इतनी तेजी से अंजाम दी कि किसी को कानों-कान खबर तक नहीं लगी। इससे यह भी संदेह पैदा हो रहा है कि यह हत्या क्या पहले से योजनाबद्ध थी

हत्या के पीछे की मुमकिन वजहें : 

  • राजनीतिक दुश्मनी? : प्रभावती सिदार हाल ही में सरपंच चुनी गई थीं। क्या उनके चुनाव जीतने से कोई नाराज था? क्या यह हत्या राजनीतिक बदले की आग में की गई?
  • पुरानी रंजिश? : क्या यह किसी व्यक्तिगत दुश्मनी का नतीजा था? गांवों में कई बार जमीनी विवाद और पारिवारिक दुश्मनी के कारण हत्याएं हो चुकी हैं।
  • सुनियोजित अपराध? : इस हत्या को जिस तरह अंजाम दिया गया, उससे यह एक प्लानिंग के तहत की गई वारदात लगती है। हत्यारे शायद पहले से ताक में थे और सही वक्त का इंतजार कर रहे थे।

पुलिस की जांच तेज, खुलासे का सबको इंतज़ार : इस हत्याकांड के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई। तुमला थाना प्रभारी कोमल नेताम ने बताया कि पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत इकट्ठे करने शुरू कर दिए हैं

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा बड़ा खुलासा : प्रभावती सिदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट से यह साफ हो सकेगा कि उन पर कितनी बार हमला किया गया और हत्या में कौन सा हथियार इस्तेमाल किया गया होगा

फिंगरप्रिंट और फॉरेंसिक टीम की जांच : हत्या के बाद घर की तलाशी ली गई। पुलिस ने मौके से फिंगरप्रिंट और अन्य तकनीकी सबूत जुटाने शुरू कर दिए हैं।

इस निर्मम हत्या के बाद पूरे गांव में भय और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने और सख्त सजा दिलाने की मांग की है।

हत्या के पीछे कौन है? किसने दी इतनी दर्दनाक मौत? और क्यों? इन सवालों का जवाब मिलना अभी बाकी है।

Back to top button