जशपुर पुलिस ने कफ सिरप माफिया की कमर तोड़ी, झारखंड से लाई जा रही 228 शीशियां ज़ब्त, दो गिरफ्तार…

जशपुर, 25 जुलाई 2025। जशपुर जिले की चौकी कोतबा पुलिस ने ऑपरेशन आघात के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड से लाई जा रही नशीली कफ सिरप की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से 22 लीटर से अधिक ऑनरेक्स कोडीन कफ सिरप (228 शीशी), एक मोटरसाइकिल और दो तस्करों को धर दबोचा है। बरामद माल की बाज़ार कीमत ₹44,000 से अधिक आंकी गई है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
झारखंड से रायगढ़ भेजने की थी साजिश : मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर कोतबा पुलिस ने रोकबहार के गांधी चौक के पास नाकेबंदी की थी। थोड़ी ही देर में संदिग्ध हालत में एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल (CG14-B-1267) में दो युवक आते देखे गए। पुलिस ने घेराबंदी कर जब तलाशी ली तो दो थैलों में पैक 228 शीशियां प्रतिबंधित ऑनरेक्स कोडीन सिरप बरामद हुईं।
गिरफ्तार तस्कर कौन हैं?
- मनीष सिंह, उम्र 34 वर्ष, निवासी हाईस्कूल पारा, कोतबा, जशपुर।
- मो. शाहिद खान, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम रोकबहार, जशपुर।
पूछताछ में दोनों ने कबूला कि वे गुमला (झारखंड) से ये अवैध नशीली दवाएं लाकर रायगढ़ के लैलूंगा क्षेत्र में बेचने की फिराक में थे।
NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज : तत्काल कार्रवाई करते हुए कोतबा पुलिस ने दोनों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 21(C) के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस ने नशीली कफ सिरप की तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी ज़ब्त कर लिया है।
जशपुर पुलिस की सटीक और साहसी कार्रवाई : इस कार्रवाई में कोतबा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक राकेश सिंह, सहायक उपनिरीक्षक अपलेजर खेस, प्रधान आरक्षक अजय खेस, आरक्षक बूटा सिंह व पवन पैंकरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
एसएसपी का कड़ा संदेश: नशे के सौदागरों को बख्शा नहीं जाएगा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा-
“ऑपरेशन आघात के तहत जिले में अवैध नशे के कारोबार पर पुलिस का प्रहार लगातार जारी रहेगा। समाज को बर्बाद करने वाले ऐसे तस्करों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”
यह कार्रवाई न केवल पुलिस की सक्रियता का उदाहरण है, बल्कि युवाओं को नशे के दलदल में धकेलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की एक मिसाल भी है। अब ज़रूरत है कि समाज भी सजग हो और ऐसे अपराधियों की पहचान कर पुलिस को सूचित करे।