कोरबा

जमीन सौदा को लेकर झूठ मनगढंत व जमीन को विवादित बताकर बदनाम करने और झूठी शिकायत में फसाने की की जा रही है कोशिश

कोरबा। जिले के करतला थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मामला सामने आया है की फिरोज खान, पिता उसमान खान, निवासी रामपुर, थाना करतला, जिला कोरबा छ०ग० के मामा मोहम्मद, पिता रसूल खान के भू राजस्व रिकार्ड में खसरा नं 203/03 रकबा 1.145 हे० भूमि भूमि स्वामी के नाम से दर्ज चला आ रहा है जिसका सौदा सुरेश अग्रवाल निवासी कोरबा के साथ सौदा हुआ था जिसके बतौर एडवांस के रूप में सुरेश अग्रवाल द्वारा अपने भांजे हेमंत अग्रवाल, पिता मोहन अग्रवाल ग्राम बहेरचुआ रामपुर करतला, के अकाउंट में 60,000/- रूपये डाला गया है जिसमें फिरोज खान को बतौर एडवांस के रूप में 55,000/ फोन पे के माध्यम से दिया गया और ऋण पुस्तिका, बी, नक्शा, खसरा-पंचशाला समस्त दस्तावेज फिरोज खान से यह कहकर लिया गया कि बाकी का पेंमेंट रजिस्ट्री के दौरान दिया जावेगा। 01 माह पश्चात् सुरेश अग्रवाल एवं उनकी पत्नी के द्वारा फिरोज खान को फोन किया गया कि, एक बार मेरी पत्नी को भी जगह को दिखा दो हम लोग आ रहे है उनके आने पर मैने दोनो को लेजाके जगह को दिखाया और वहां उनके पत्नी द्वारा जमीन को लेने के लिये इंकार कर दिया गया तत्पश्चात् सुरेश अग्रवाल के द्वारा मुझे बोला गया कि, मेरे एडवांस का पेमेंट वापिस कर दो, प्रदीप अग्रवाल जो कि, सुरेश अग्रवाल का बड़ा भांजा है उनके द्वारा मुझे बोला गया कि मामा का पैसा है घर के आदमी है, पैसा को वापिस करा देना मैने उनको ये बोला कि, ये जमीन का पैसा वापिस तो होगा नही लेकिन दोस्त है आप मेरे तो मै जिस दिन जमीन को बेचुंगा उसमें से आपका पेमेंट रिर्टन कर दूंगा लेकिन उससे पहले मेरे को मेरा पूरा दस्तावेज आपको देना होगा यह कहकर मैने लगभग 01 माह पश्चात् उनको फोन लगाया मेरे पास जमीन को खरीदने के लिये खरीददार तैयार है लेकिन सुरेश अग्रवाल ने 01 माह तक मुझे मेरा पूरा दस्तावेज देने के लिये घुमाया गया और उसके बाद एक कंडीशन रखी गई कि या तो पैसा वापिस करो या फिर एक चेक दे दो, मेरे द्वारा बोला गया कि, पैसा जमीन रजिस्ट्री

के बाद मिलेगा लेकिन उनके द्वारा ये बोला गया कि, आप पहले 60,000/- रूपये का अमाउंट डालकर एक चेक दे दो जिस दिन जमीन की रजिस्ट्री होगी और पैसा दोगें उस दिन चेक ले जाना, मेरे दोस्त लोचन चौहान निवासी खरसिया, जिला रायगढ़ से मैं बात किया और पहले एक भारतीय स्टेट बैंक का चेक मैने सुरेश अग्रवाल को दिया जिसमें हस्ताक्षर में कुछ त्रुटि थी फिर मैने दूसरा चेक सही हस्ताक्षर से बिना दिनांक डाले सुरेश अग्रवाल के नाम से कटवाकर दिया और मेरे द्वारा यह कहा गया कि जिस दिनांक को जमीन की बिकी होगी उस दिन इस चेक को देकर पैसे ले लिजियेगा जब उन्होने मुझे दस्तावेज वापिस किया तब मैने अपनी पार्टी से बात की तब देरी होने के कारण उनके द्वारा पैसा कही और इन्वेस्ट कर दिया गया करके बताया गया मैने सुरेश अग्रवाल जी को बोला कि, वो कस्टमर अभी नही ले रहा है आपको थोडा इंतजार करना होगा और जब लगभग 02 माह और गुजरने के बाद सुरेश अग्रवाल द्वारा मुझे बिना जानकारी दिये 02 बार चेक बाउंस करा दिया जब मैंने इस सबंध में उससे बात की तो मेरे को धमकी देने तथा मेरे साथ गाली-गलौच करने लगे यहां तक की यह बोला गया कि, तुमको भगाउंगा, तुम्हारे नाम से केस दर्ज कराउंगा तुम्हारे नाम से राष्ट्रीय मानव अधिकार का पद है उसे छिनवाउंगा बोलकर धमकी देने लगा तब मैने उनको बोला कि थोड़ा इंतजार और करिये कही से भी मेरा कोई और काम होगा तो मैं आपको आपका पैसा लौटा दूंगा लेकिन उन्होने बिना बताए मेरे नाम से अपने भांजे हेमंत अग्रवाल के द्वारा शिकायत थाना करतला में दर्ज करा दिया और इस सबंध में बिना किसी प्रकार की कोई भी सबूत या जानकारी के बिना झूठी झूठी बातो को बढ़ा-चढ़ाकर, बनावटी बातों को पूरे न्युज चैनलों में वायरल कर दिया जिससे मेरी समाजिक रूप से अत्यधिक बदनामी हुई है तथा समाजिक रूप से बदनाम हो जाने से अब उक्त जमीन की बिकी के लिये कोई भी व्यक्ति तैयार नही है जिस कारण से मुझे मानसिक एवं आर्थिक, शारीरिक रूप से अत्यधिक परेशान, हताशा निराशा हो रही है तथा मेरा मानसिक तनाव भी बढ़ गया है, लोग मुझे फॉड (ठग इंसान) की नजर से देख रहे है, यह कि, मेरे द्वारा कभी भी पैसे देने से इंकार नही किया गया है यदि मेरे द्वारा फॉड किया जाना रहता तो मेरे द्वारा उन्हे चेक प्रदान ही नही किया जाता, चेक जारी कर सुरेश अग्रवाल को प्रदान करना, मेरे द्वारा अपने कर्तव्य को दर्शाता है तथा मेरे द्वारा आज तक किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार से कोई भी क्षति पहुचाई नही

गई है बल्कि जानबूझकर मुझे झूठे मामले में फसाया जा रहा है। मैंने हेमंत कुमार अग्रवाल से जमीन का सौदा किया ही नही है मैने जिस जमीन का सौदा किया उस जमीन से सबंधित समस्त दस्तावेज सही है उनके द्वारा मुझे बदनाम करने की साजिश की है तथा थाना करतला में मेरे खिलाफ गलत शिकायत कर मेरी जिदंगी तबाह कर दी है जिस कारण से मै समाज में लोगो के बीच उठने-बैठने लायक नही रहा हूं। जिस न्युज पोर्टल चैनल में उक्त झूठी खबर वायरल की गई है उनके खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की जावे, मैं अपना पूरा जमीन का पेपर और जमीन का मालिक मेरे मामा ही है किसी और की जमीन नहीं है जिस सबंध में झूठी शिकायत उनके द्वारा किया जाकर मुझे तथा मेरे साथी लोचन चौहान को फसाया जा रहा है।

अब देखना यह है की खबर प्रशासन के बाद शासन प्रशासन क्या कार्रवाई करती है और क्या न्याय दिलाती है ?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!