छाल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: फरार चल रहे 10 वारंटियों को दबोचा, इलाके में फैला खौफ का अंत…

रायगढ़। जिले में फरार अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना छाल पुलिस ने आज एक बड़ी सफलता दर्ज की है। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के निर्देश और निगरानी में अपराधियों की धरपकड़ हेतु चल रहे सघन अभियान के तहत थाना छाल की टीम ने 10 लंबे समय से फरार चल रहे वारंटियों को गिरफ्तार किया है।
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई का नेतृत्व थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी ने किया, जिनकी टीम ने योजनाबद्ध तरीके से विभिन्न गांवों और संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी। तकनीकी साक्ष्य, स्थानीय इनपुट और सटीक रणनीति के जरिए पुलिस ने एक-एक कर सभी आरोपियों को हिरासत में लिया और न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।
पुलिस के अनुसार, ये सभी आरोपी विभिन्न अपराधों में संलिप्त थे और न्यायालय द्वारा पूर्व में जारी गिरफ्तारी वारंट के बावजूद लगातार फरार चल रहे थे। इनकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में लंबे समय से चल रही असुरक्षा की भावना को करारा जवाब मिला है।
एसपी श्री दिव्यांग पटेल ने थाना छाल की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि “फरार अपराधियों की गिरफ्तारी से न केवल न्यायिक प्रक्रिया को बल मिलेगा, बल्कि समाज में कानून के प्रति विश्वास भी मजबूत होगा।” उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि ऐसे फरार वारंटियों की तलाश और गिरफ्तारी की मुहिम सतत जारी रखी जाए।
इस पूरी कार्रवाई में छाल थाना की टीम की मुस्तैदी, अनुशासन और तकनीकी दक्षता ने अहम भूमिका निभाई। छाल पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में सख्त पुलिसिंग और कानून के प्रभावी अमल का स्पष्ट संकेत है।