छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: महापौर एजाज ढेबर और उनके भाई को EOW ने दूसरी बार भेजा नोटिस, 12 फरवरी को तलब…

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले की जांच में तेजी लाते हुए आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा (EOW) ने रायपुर के निवर्तमान महापौर एजाज ढेबर और उनके भाई अख्तर ढेबर को दूसरी बार नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में दोनों को 12 फरवरी को पूछताछ के लिए उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।

पहले नोटिस पर दिया था चुनाव का हवाला : EOW अधिकारियों के मुताबिक, एजाज ढेबर और उनके भाई अख्तर को पहले भी नोटिस जारी किया गया था। लेकिन, उन्होंने चुनाव की व्यस्तता का हवाला देते हुए बाद में पेश होने की बात कही थी। अब जांच एजेंसी ने दोबारा नोटिस जारी कर 12 फरवरी की तारीख तय की है।

क्या है पूरा मामला? छत्तीसगढ़ में हजारों करोड़ के शराब घोटाले की जांच कर रही एजेंसियों के रडार पर कई बड़े नाम हैं। इस घोटाले में अवैध लेन-देन और वित्तीय अनियमितताओं के आरोप हैं, जिसमें सत्ता से जुड़े लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। एजाज ढेबर और उनके परिवार की इस घोटाले में कथित संलिप्तता को लेकर जांच एजेंसी सक्रिय हो गई है।

ईडी की जांच में पहले भी आया था नाम : इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच में भी एजाज ढेबर का नाम सामने आया था। ईडी ने अपनी रिपोर्ट में शराब घोटाले से जुड़े हवाला ट्रांजेक्शन और भ्रष्टाचार की परतें खोली थीं। अब EOW भी अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए उनसे पूछताछ करने की तैयारी में है।

क्या होगा अगला कदम? 12 फरवरी को एजाज ढेबर और उनके भाई अख्तर ढेबर की EOW के समक्ष पेशी तय मानी जा रही है। यदि वे उपस्थित नहीं होते हैं, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। जांच एजेंसी इस मामले में नए सबूतों और संभावित गिरफ्तारियों को लेकर आगे बढ़ सकती है।

छत्तीसगढ़ का यह घोटाला लगातार राजनीतिक और कानूनी रूप से तूल पकड़ रहा है, जिससे राज्य की सियासत में हलचल मची हुई है। अब देखना होगा कि ढेबर बंधु 12 फरवरी को जांच एजेंसी के सामने पेश होते हैं या नहीं, और इससे मामले की जांच में क्या नया मोड़ आता है।

Back to top button
error: Content is protected !!