राजनीती

छत्तीसगढ़ में रिपीट नहीं होंगे भाजपा के जिलाध्यक्ष; दिल्ली की बैठक में तय हुए नाम…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर संगठन की गतिविधियां अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। इस सिलसिले में आज दिल्ली में भाजपा छत्तीसगढ़ के नेताओं और राष्ट्रीय नेतृत्व के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाध्यक्षों के चयन के लिए तैयार किए गए पैनल पर गहन चर्चा की गई। ऐसा माना जा रहा है कि सभी जिलों के अध्यक्षों के नाम तय कर लिए गए हैं। बैठक के दौरान जिलाध्यक्षों के चयन के लिए बनाए गए पैनल पर विस्तार से मंथन किया गया।

आपको बता दें कि दिल्ली में संगठन चुनाव को लेकर अंतिम कार्यशाला रविवार को सुबह 9.30 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक हुई । कार्यशाला में शामिल होने के लिए प्रदेश संगठन से प्रदेशाध्यक्ष किरण देव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश के संगठन चुनाव प्रभारी खूबचंद पारख, संगठन चुनाव समिति के सदस्य मधुसूदन यादव, चंपा देवी पावले, कृष्णमूर्ति बांधी दिल्ली शामिल हुए।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार, संगठन चुनाव के नए नियम और शर्तों को ध्यान में रखते हुए, इस बार अधिकतर जिलों में नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है । पार्टी नेतृत्व का यह मानना है कि इस तरह का बदलाव संगठन को और मजबूत करेगा। प्रदेश के पदाधिकारी आज रात तक रायपुर लौटने की संभावना जताई जा रही है।

सूत्रों का यह भी दावा है कि जिलाध्यक्षों के नाम फाइनल हो चुके हैं और आने वाले एक-दो दिनों में पार्टी की ओर से नई सूची जारी कर दी जाएगी।

इस पूरे घटनाक्रम से यह स्पष्ट है कि भाजपा छत्तीसगढ़ संगठन में नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के माध्यम से एक नई ऊर्जा का संचार करना चाहती है।

Back to top button