छत्तीसगढ़ में बस की यात्रा हुई आसान, यात्रियों को एप से घर बैठे मिलेगी सारी जानकारी, जाने पूरा मामला…
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शुक्रवार को यात्रियों की सुविधा के लिए एक नई पहल की है। राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ‘बस संगवारी एप’ का शुभारंभ किया है, जिसे विशेष रूप से बस यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। यह एप यात्रियों को बसों के रूट और समय की जानकारी घर बैठे प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करेगा।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में इस एप का उद्घाटन किया। उनका कहना था कि यह एप खासकर दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले यात्रियों के लिए बेहद सुविधाजनक होगा। इस एप के माध्यम से अब यात्रियों को 5,000 से ज्यादा बसों की जानकारी मिल सकेगी, जो विभिन्न रूटों पर संचालित हो रही हैं। इसके अलावा, जल्द ही अंतर्राज्यीय बसों के रूट और समय की जानकारी भी इस एप में जोड़ी जाएगी।
बसों में लगेगा जीपीएस सिस्टम : अब तक यात्रियों को बस की टाइमिंग जानने के लिए बस स्टैंड या बस स्टॉप पर जाना पड़ता था, लेकिन इस एप के जरिए उन्हें यह सारी जानकारी अब घर बैठे मिल सकेगी। इसमें बसों में जीपीएस सिस्टम भी लगाया जाएगा, जिससे बसों की लाइव ट्रैकिंग की जा सकेगी। मुख्यमंत्री ने इस पहल को सराहते हुए कहा कि यह एप परिवहन व्यवस्था को और भी सुगम और सरल बनाएगा।
एप गूगल प्ले से होगी डाउनलोड : यह एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा और इसका संचालन छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार पिंगुआ, परिवहन विभाग के सचिव एस. प्रकाश सहित कई महत्वपूर्ण अधिकारी भी उपस्थित थे। ‘बस संगवारी एप’ के लॉन्च से छत्तीसगढ़ के बस यात्रियों को एक नई सुविधा मिलेगी, जिससे उनका सफर और भी आसान और सुविधाजनक हो जाएगा।