छत्तीसगढ़ में पंचायत और निकाय चुनाव एक साथ, फरवरी के अंत तक प्रक्रिया होगी पूरी, आज से लगेगी आदर्श आचार संहिता? …
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पंचायत और निकाय चुनाव एक साथ आयोजित किए जा सकते हैं। नामांकन प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है। राज्य निर्वाचन आयोग ने हाल ही में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में संकेत दिए हैं कि जल्द ही दोनों चुनावों की तारीखों का औपचारिक ऐलान किया जाएगा। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 18 जनवरी को हो चुका है। माना जा रहा है कि फरवरी के अंत तक दोनों चुनावों की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
चुनाव प्रक्रिया में इस बार बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। पंचायत चुनाव परंपरागत बैलेट पेपर से होंगे , जबकि निकाय चुनाव ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) से कराया जायेगा । राज्य सरकार ने इस संबंध में राजपत्र अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें मतपत्र के प्रावधान को हटाते हुए ईवीएम से मतदान की व्यवस्था लागू की गई है।
राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, यह बदलाव मतदाताओं की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए किया गया है। वहीं, पंचायत चुनाव में परंपरागत तरीके से मतदान होगा। अधिकारियों का कहना है कि सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं और मतदाताओं को सुगम और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित की जाएगी।
फरवरी तक नतीजे आने की उम्मीद :
दोनों चुनावों को फरवरी के अंत तक समाप्त करने की योजना है। मतदान की तारीखों को लेकर जल्द ही विस्तृत कार्यक्रम जारी किया जाएगा। पंचायत और निकाय चुनाव एक साथ आयोजित होने से प्रशासनिक और चुनावी व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा सकता है।
राज्य के लिए बड़ी चुनौती :
निकाय चुनाव में ईवीएम का उपयोग छत्तीसगढ़ के चुनावी इतिहास में नया अध्याय जोड़ेगा। यह तकनीकी बदलाव राज्य निर्वाचन आयोग के लिए एक चुनौती भी है। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि मतदाताओं को ईवीएम के उपयोग में पूरी मदद और प्रशिक्षण दिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ में पहली बार इस तरह की चुनाव प्रक्रिया देखने को मिलेगी, जो चुनावी व्यवस्था में एक नई मिसाल पेश करेगी।