रायपुर

छत्तीसगढ़ में नौकरशाही का बड़ा फेरबदल : नए IAS अधिकारियों की वरिष्ठता सूची जारी, जानें कौन किससे आगे…

रायपुरछत्तीसगढ़ कैडर में प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है! भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) ने राज्य सिविल सेवा (SCS) से भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में पदोन्नति पाने वाले अधिकारियों की बहुप्रतीक्षित वरिष्ठता सूची जारी कर दी है। इस आदेश के बाद नौकरशाही में नए समीकरण बन गए हैं और कई अधिकारी तेजी से ऊपर चढ़ते नजर आ रहे हैं।

2021 बैच : सीनियरिटी की नई पंक्तियां खींची गईं : आईएएस बनने वाले हिना अनिमेष नेताम और अश्वनी देवांगन को 2016 बैच का आवंटन वर्ष मिला है। ये अब छत्तीसगढ़ कैडर के 2016 बैच के सबसे कनिष्ठ पदोन्नत IAS पद्मिनी भोई साहू से नीचे और गैर-SCS से चुने गए गोपाल वर्मा से ऊपर होंगे। यह फैसला कई अधिकारियों की वरिष्ठता की तस्वीर बदल सकता है!

2022 बैच : बड़ा उलटफेर, कई अधिकारी आगे निकले : इस बैच में डॉ. रेणुका श्रीवास्तव और आशुतोष पांडे को 2019 बैच का आवंटन वर्ष मिला है। इनका प्रमोशन सीधे 2018 बैच के अश्वनी देवांगन से नीचे रखा गया है। अब ये छत्तीसगढ़ के 2019 बैच के सबसे कनिष्ठ आईएएस से भी वरिष्ठ हो गए हैं। यानी, इस बदलाव के साथ प्रशासनिक गलियारों में बड़े बदलाव की दस्तक हो चुकी है!

2023 बैच : 2019 बैच के IAS अधिकारियों से आगे कौन? : इस बैच में अजय कुमार अग्रवाल, रीटा यादव, लोकेश कुमार, प्रकाश कुमार, गजेंद्र सिंह ठाकुर और तनुजा को 2019 बैच का आवंटन वर्ष दिया गया है। ये सभी 2019 बैच के सबसे कनिष्ठ आईएएस अधिकारी आशुतोष पांडे से नीचे रहेंगे, लेकिन छत्तीसगढ़ कैडर के 2020 बैच के सबसे वरिष्ठ आरआर आईएएस कुमार बिस्वरंजन से ऊपर होंगे। यह लिस्ट प्रशासनिक हलकों में नई चर्चा का विषय बन गई है।

सरकारी गलियारों में हलचल तेज : इस बड़े प्रशासनिक फेरबदल के बाद नौकरशाही में कई अधिकारी वरिष्ठता में ऊपर चढ़ गए हैं, जबकि कुछ को पीछे धकेल दिया गया है। आदेश जारी होते ही सरकारी महकमों में नया समीकरण तैयार होने लगा है। इस लिस्ट को छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव, महालेखाकार और अन्य संबंधित विभागों को भेज दिया गया है। DOPT ने इसे अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस सीनियरिटी लिस्ट से प्रशासनिक फैसलों पर क्या असर पड़ता है!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!