छत्तीसगढ़ में जीएसटी कमिश्नर पुष्पेंद्र मीणा आईएएस की मनमानी से महिला अधिकारी हुई त्रस्त…
● केबिन में बुलाकर पुरुष अधिकारी के सामने महिला अफसर के साथ अभद्र व्यवहार की शिकायत आई सामने…
रायपुर। छत्तीसगढ़ की सुशासन वाली सरकार में आईएएस की मनमानी खुलेआम सुनने व देखने मे आ रही है। देश मे महिलाओं के साथ एक तरफ बढ़ते अपराध को लेकर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू जी का बयान आ रहा है, वही दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में जीएसटी विभाग में कमिश्नर पुष्पेंद्र मीणा महिला अधिकारियों को अपमानित करने का काम किया जा रहा है। महिला अधिकारियों को अपमानित करने मे इस मदमस्त आईएएस की मनमानी की चर्चा बनी हुई है।
झूठे मामलों को फंसाने के नाम से महिला अधिकारियों को दबाने का काम जीएसटी विभाग में करवाया जा रहा है।आपको बता दें कि आईएएस पुष्पेंद्र मीणा अपने घर के सामानों की डिमांड अपने पीए दिनेश ध्रुव से करवाने का मामला सामने आया है। घर की सब्जी से लेकर अपनी पत्नी के सामानों के बिल का भुगतान भी अपने मातहत अधिकारियों से करवाने के चर्चे भी विभाग में उठ रहे है। जो इस भ्रष्ट आईएएस की बात नही मानते है उनको अपने केबिन में बुलाकर अपमानित करने का काम भी चलता है।
ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमे एक महिला अफसर को कुछ दिन पूर्व जीएसटी कमिश्नर पुष्पेंद्र मीणा ने अपने पीए दिनेश ध्रुव से फोन करवाकर बुलावाया गया। जैसे ही महिला अधिकारी कमिश्नर से मिलने पहुँचती है उस केबिन में एक और पुरूष आईएएस अफसर बैठा रहता है।उस दूसरे पुरुष के सामने एक महिला अफसर को अपमानित करने की मंशा के साथ ऊँची आवाज में कमिश्नर पुष्पेंद्र मीणा के द्वारा चिल्लाया जाता है। इस तरीके से एक महिला अफसर को प्रताड़ित व अपमानित करने का अधिकार इस मदमस्त आईएएस को आखिर किसने दिया होगा।
इस बात को लेकर महिला अफसर डिप्रेशन में चली गई है।जीएसटी विभाग में आईएएस पुष्पेंद्र मीणा के अव्यवहारिक तौर तरीके से महिला अफसर बहुत ज्यादा सहमी हुई है। इस महिला अधिकारी की बस यह एक गलती थी कि इन्होंने कमिश्नर की पत्नी के होटल व मार्केटिंग का खर्चा नही उठाया। इस महिला अधिकारी ने बार बार कहा कि आप विभाग से संबंधित कार्य को मुझे बताये। लेकिन महिला अधिकारी की बात को सुनने के बजाय चिल्लाने लगे।अपने केबिन में बुलाकर इस भ्रष्ट आईएएस अफसर ने महिला अधिकारी को यह भी कहा कि मैं तुम्हारी विभागीय जांच शुरू करवा कर बर्बाद कर दूंगा। मैं अपने हिसाब से काम करता हु मैं डरने वालो में नही डराने वाला अफसर हु। महिला अधिकारी अपने साथ हो रहे इस अमानवीय अत्याचार को लेकर बहुत ज्यादा पीड़ित हो गई है।
छत्तीसगढ़ में क्या महिलाओं को सरकारी नौकरी करना भी कठिन हो गया है। प्रदेश में सुशासन की बात करने वाली सरकार को इस मदमस्त आईएएस पुष्पेन्द्र मीणा के ऊपर कड़ी कार्रवाही करने की आवश्यकता है। विष्णुदेव सरकार एक तरफ़ महतारी वंदन की बात करके महिला सम्मान की बात करती है वही जीएसटी में पदस्थ कमिश्नर अपनी मनमानी करके महिला अधिकारियों को अपमानित कर रहे है। एक महिला अधिकारी को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का काम जीएसटी विभाग कमिश्नर व उसके पीए दिनेश ध्रुव के द्वारा किया जा रहा है।
एक ओर देश की महिला राष्ट्रपति कलकत्ता में महिला डॉक्टर के साथ हो रहे अत्याचार पर अपना दुख ब्यक्त कर रही है। वही छत्तीसगढ़ में महिला अफसर को एक मदमस्त पुरुष आईएएस मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का काम कर रहा है। महिला अफसर अपने साथ हो रहे अन्यायपूर्ण व्यवहार से व्यथित होकर सरकारी नौकरी से इस्तीफ़ा देने का भी फैसला कर चुकी है। अब इस महिला अफसर के साथ हो रहे उत्पीड़न के मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री क्या कार्रवाई करेंगे यह देखना बाकी है।