किसान आंदोलन को लेकर बयानबाजी से नाराज महिला CISF कर्मी ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनोट को जड़ा थप्पड़…
चंडीगढ़। बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी से बीजेपी नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF की महिला गार्ड द्वारा थप्पड़ मारने की खबर सामने आई है। जिसके बाद एयरपोर्ट में हंगामा मच गया। बताया जा रहा है कि किसान आंदोलन को लेकर कंगना के बयान से कुलविंदर कौर आहत थी इसीलिए उसने कंगना को थप्पड़ मारा है।
सांसद की ओर से दी गई शिकायत में सामने आया है कि वह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंची थीं। उन्हें फ्लाइट से दिल्ली आना था. सिक्योरिटी चेक इन के बाद जब वह बोर्डिंग के लिए जा रही थीं, इसी दौरान एलसीटी कुलविंदर कौर (CISF यूनिट चंडीगढ़ एयरपोर्ट )ने उन्हें थप्पड़ मारा। आरोपी CISF कर्मी को हिरासत में ले लिया गया है।
सुचना के अनुसार अभी कमांडेंट के कमरे में ही कुलविंदर कौर को बिठाकर रखा गया है। आपको बता दें कि मंडी से बीजेपी से जीतने वाली कंगना आज दिल्ली को रवाना हो गई थी। इसी दौरान चंडीगढ़ एयरपोर्ट से थप्पड़ मारने की खबर तेजी से वायरल हो रही है। साथ ही बता दें कि CISF जवान को हिरासत में ले लिया गया है।
कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मारने की वजह बताई : फिल्म अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से चुनाव जीतने वाली बीजेपी की सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक CISF की महिला जवान ने थप्पड़ मारा । थप्पड़ मारने की वजह किसान आंदोलन से जुड़ी बताई जा रही है। आरोपी कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मारने का कारण बताते हुए एक वीडियो में कहा कि कंगना ने कहा था न कि सौ-सौ रुपए में धरने पर बैठते हैं। मेरी मां बैठी थी उस दौरान जब इसने बयान दिया था।