घरघोड़ा : सरपंच ,सचिव व पीडीएस विक्रेता के खिलाफ FIR एवं वसूली करने खाद्य निरीक्षक ने एसडीएम को सौपी रिपोर्ट…जाने क्या है पूरा मामला…
◆ मृत महिला को छः माह तक वितरित करते रहे राशन,बैहामुड़ा का अजब मामला, अनियमितता आयी सामने…
◆ शासन का चावल बंट रहा लोक से परलोक तक…
रायगढ़। जिले के घरघोड़ा तहसील अंतर्गत हेरा फेरी और कालाबाजारी के मास्टर माइंड जिंदा लोगों के साथ साथ मृत व्यक्ति तक के सरकारी राशन में हेर फेर से बाज नही आ रहे। कलेक्टर रायगढ़ को ग्राम पंचायत बैहामुड़ा (घरघोड़ा) के ग्रामीणों द्वारा शिकायत के बाद गठित जांच टीम के द्वारा जांच के दौरान इस मामले का खुलासा हुआ ।
दरअसल ग्राम पंचायत बैहामुड़ा में स्थित शासकीय राशन दुकान का संचालन ग्राम पंचायत द्वारा ही किया जाता है जहां राशन वितरण एवं उसकी एंट्री का काम सचिव अशोक चौहान एवं विक्रेता गजानंद पटेल द्वारा किया जाता है । ग्रामीणों की शिकायत के बाद जाँच के लिए पहुंची टीम ने पाया कि स्वर्गीय साधमोती की मृत्यु के बाद 6 माह तक उसके नाम से राशन का उठाव किया जाता रहा ।
इसके साथ माहवार राशन का वितरण न करना और एंट्री में राशन का वितरण दिखाना जैसी कई गड़बड़ियाँ जांच टीम के समक्ष उजागर हुई । जांच टीम ने अनियमितताओ का बिंदुवार रिपोर्ट बनाकर अपने अभिमत के साथ जांच रिपोर्ट अनुविभागीय अधिकारी घरघोड़ा को सौंप दी है ।