खैरागढ़ : छपरी टाइप लड़के रात में कर रहे फ़िल्मी स्टाइल में मार-पिट??…

खैरागढ़। नितिन भांडेकर : प्रदेश में सत्ता क्या बदली तो खैरागढ़ जिले के कुछ लोगों के तेवर पहले की तरह दादा गिरी करने की हो गयी है। जिसका बड़ा उदाहरण एक सप्ताह पूर्व ही जिले में एक ऑन ड्यूटी पुलिस आरक्षक को इतवारी बाजार में बिच सड़क सरेराह जिले के ही कुछ तुरर्मखान समझने वाले शरीफ लोगों ने क़ानून की धज्जियाँ उड़ाते हुए आरक्षक को खून के निकलते तक मार पिट कर डाला।
मामला खैरागढ़ थाना पहुंचा तो पता चला की ये शरीफ ज्यादे हमारे राजनांदगाव जिला के वर्तमान सांसद के सांसद प्रतिनिधि के रिस्तेदार हैं। इनमें से एक जनाब की यदी हम बात करें तो सांसद महोदय के विजय जुलुस में खुल्ली जीप में ऐसे खड़े होकर फोटो खिंचवा रहे थे जैसे मानो अब यही सांसद हैं। खैर…….
एक भाई साहब का काम ज़मीन की दलाली करना है तो तीसरे भाई साहब अमृत की तरह नगर के लोगों को चाय पिलाते हैं…फिलहाल थाने में इनके खिलाफ आरक्षक ने अपराध दर्ज करवा दिया है, जिसके बाद से ही तीनों फरारी काट रहे हैं।
गजब तो तब हो गया जब इनकी करतूतों की वजह से एक होनहार टीआई लाइन अटैच हो गया जबकि इनकी रत्ती भर गलती नहीं था। आज जिला का थाना टी आई के लिए तरस रहा है। लेकिन पाठक गण चिंता न करिये हमारी खैरागढ़ पुलिस अपनी पूरी ताक़त झोंक चुकी है, शीघ्र ही फरार अभियुक्तों को ढूंढ लेने की संजीदगी के साथ दावा कर रही है।
नगरीय सूत्रों की माने तो ईधर दो सप्ताह भर भी नहीं बिता होगा की, बीती मध्य रात 10 तारीख को हमारे जिले के बस स्टैंड के होनहार छपरी टाइप के नमूनों ने दूसरे जिले में पदस्थ टीआई के भाई का सर फाड़ दिया वहीं छुईखदान के एक लडके का तो हाथ ही तोड़ दिया है…अब सवाल ये उठता है की आखिर देर रात तक ये नवाबज्यादे जय स्तभ चौंक के सड़कों पर घूम ही क्यों रहे थे? आखिर क्या करने और किसका भला करने आराम गाह को छोड़कर विचरने निकले थे…
सूत्रों की माने तो खैरागढ़ पुलिस इन जैसों पर कार्यवाही नहीं कर पा रही है, या यूँ कहें खुली आजादी के कारण ये छपरी टाइप के लडके नगर में रात-रात भर घूम कर अवैध शराब पीते हैं, और आने जाने वाले राहगीरों के साथ मारपीट करते हुए अपना नशा फाड़ते हैं. मजे की बात है ये भी है कि इनमें से कुछ नाबालिक बालक हैं, तो कुछ जिम ट्रेनर हैं जिन्हें अपने पावडर वाली शरीर का काफी घमंड है।
खैरागढ़ पुलिस रातों को चौंक चौक में ड्यूटी करती है।खैरागढ़ थाना पेट्रोलिंग पार्टी की वाहन रात भर गस्ती लगाती रहती है। वहीं हाइवे पेट्रोलिंग भी आ गयी है. नगर में चौंक चौंक में सीसी टीवी कैमरा लगा है। कुर्सी पर बैठ कर क़ानून की रक्षा करने वाले रात को क्या झुनझुना बजा रहे थे। किसी बड़ी घटना दुर्घटना का होने का इन्तेजार कर रहे हैं.
वैसे तो जिला एसपी को दो दिन ही हुवा है, छुट्टी से आये हुए। उसके बाद भी खैरागढ़ नगर में इस तरह का आलम जारी है।
कुछ भी कहो जिले की प्रथम तत्कालीन महिला एसपी, अंकिता शर्मा ने जिस तरह से शहर में क़ानून व्यवस्था को बनाये रखा था। फिलहाल वर्तमान में उस तरह की व्यवस्था नजर नही आ रही है।