सूरजपुर

खबर का बड़ा असर! बंशीपुर रेत घाट पर अवैध वसूली पर टूटा प्रशासन का कहर — जांच दल गांव पहुंचा, दोषियों की खैर नहीं…!

सूरजपुर। बंशीपुर रेत घाट में रेत परिवहन के नाम पर हो रही अवैध वसूली की पोल खुलते ही प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। खबर सामने आते ही एसडीएम प्रतापपुर ने ताबड़तोड़ जांच के निर्देश दिए और नायब तहसीलदार सरिता राजवाड़े के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल का गठन कर मौके पर भेजा गया।

सोमवार को गांव में मचा हड़कंप : जैसे ही जांच टीम ग्राम पंचायत बंशीपुर पहुंची, गांव में हड़कंप मच गया। नायब तहसीलदार ने पटवारी के साथ मौके पर डेरा डालते हुए पंचायत परिसर में ग्राम सरपंच, सचिव, समिति सदस्य, ट्रैक्टर मालिकों और स्थानीय ग्रामीणों से गहन पूछताछ शुरू की।

₹200 प्रति ट्रैक्टर की वसूली पर फंसे पंचायत समिति के सदस्य!

ग्रामीणों ने खुलकर बताया कि ट्रैक्टरों से ₹200 की अवैध उगाही की जा रही थी और यह सब कुछ ग्राम पंचायत की जानकारी में होते हुए भी जारी था। समिति के जिन सदस्यों पर उगाही के आरोप लगे हैं, उनसे अलग-अलग पूछताछ की गई और सभी के बयान दर्ज कर पंचनामा तैयार किया गया।

प्रशासन की चेतावनी – दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा!

नायब तहसीलदार सरिता राजवाड़े ने कहा,

प्राप्त साक्ष्यों और बयानों के आधार पर विस्तृत जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसे वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपा जाएगा। अवैध वसूली की पुष्टि होने पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मीडिया की सतर्कता से हिला तंत्र, जनता को मिला हक़ : यह घटनाक्रम साफ दर्शाता है कि जब मीडिया जिम्मेदारी से अपनी भूमिका निभाती है, तो शासन-प्रशासन की नींद टूटती है। बंशीपुर रेत घाट पर मीडिया की तहकीकात और खबर ने जिस तरह से प्रशासन को मजबूर किया कि वह मौके पर जाकर जांच करे, वह जनसरोकार की पत्रकारिता की बड़ी जीत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!