बिलासपुर

खबर का असर : भाजपा सरकार की साय साय कार्यवाही ; शहर के कोन्हेर गार्डन के पास संदिग्ध अवस्था में देह व्यापार से लिप्त युवतियों पर पुलिस की कार्यवाही…

बिलासपुर। एक दिन पूर्व RM24 ने  खबर को अपने वेबपोर्टल न्यूज़ में प्रकाशित की थी। जिसमें हमने इस बात को उठाया था कि छत्तीसगढ़ भवन के पास रहने वाले रहवासीयो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।उद्यान में आम लोगो का जाना कठिन हो गया है। इस मामले को लेकर कोंनहेर गार्डन के पास निवासरत लोगो ने पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को शिकायत की थी।

कोन्हेर गार्डन के पास अक्सर देह व्यापार में लिप्त युवतियाँ खड़ी होती हैं जिससे आस पास क्षेत्र का माहौल ख़राब हो रहा है।वहा के स्थानीय रहवासियों को आने जाने वाले बच्चो सहित परिवार वालो को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा हैं।अंततः हमारे समाचार पर पुलिस प्रशासन न तत्काल कार्रवाई करके लोगों को सहूलियत दी है।आज की इस कार्रवाही से यहाँ के निवासियों का कहना है कि ऐसी कार्रवाई पुलिस विभाग को हमेशा करनी होगी।तब ही यहाँ शांति रहेगी।

शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरिमा द्विवेदी को निर्देशित किया कि ऐसे स्थानों पर नियमित पेट्रोलिंग कर ऐसी गतिविधिया करने वालो पर सक्त कार्यवाही करे। एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरिमा द्विवेदी ने महिला थाने के स्टाफ और उपपुलिस अधीक्षक अनीता प्रभा मिंज की टीम बनाई और इन स्थानों पर दबिश दी। छत्तीसगढ़ भवन और गार्डन के पास ३ युवत्तियाँ संदिग्ध पायी गई जिन्हें महिला थाना लाकर पूछताछ की गई।जो की देह व्यापार में लिप्त पायी गई जिन पर महिला थाना में प्रतिबन्धात्मक कार्रवाई की जा रही है।

इस कार्रवाई को लेकर पुलिस अधिकारी ने आगे भी ऐसे संदिग्ध गतिविधियों और इस तरह आसपास क्षेत्र का माहौल खराब करने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी। शहर के ऐसे सभी क्षेत्रों में नियमित पेट्रोलिंग की जाएगी।कुल मिलाकर पुलिस की कार्रवाई से आम जनता संतुष्ट नजर आ रही है।आगे भी ऐसी कार्रवाई पुलिस प्रशासन के द्वारा की जाती है तो शहर के उद्यानों का उपयोग आम जनता कर पायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!