खबर का असर : अवैध रेत भंडारण कलेक्टर के निर्देश पर हुआ सील…
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: दीपक गुप्ता । आदिवासी विकासखंड मरवाही में हो रहे अवैध रेत भंडारण और परिवहन और रेत माफियाओं की दादागिरी को तीन दिन पहले हमने इस खबर को प्रमुखता के साथ जन जन तक पहुंचाया ।
इस मामले की गंभीरता को समझते हुए जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही की कलेक्टर श्रीमती लीना मांडवी के निर्देश पर एसडीएम श्री दिलेराम डाहिरे तहसीलदार शेषनारायण जायसवाल और पुलिस एवम खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने पीपलडोल स्थित रेत माफिया स्वदेश पाल के रेत भंडारण को सील कर दिया।
उपस्थित अधिकारियों को रेत माफिया स्वदेश पाल के द्वारा भंडारण संबधी दस्तावेज अभिलेख रेत कहां से आया कितना आया के संबंध में कोई भी संतोषजनक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया, जबकि प्रस्तुत कीये गए अन्य दस्तावेज के अवलोकन में रेत भंडारण मात्रा और विक्रय सहित अनियमितता और रिकॉर्ड में काफी अंतर पाया गया जिससे प्रशासन को पूर्ण रूप से यकीन हुआ कि रेत माफिया स्वदेश पाल के द्वारा रेत भंडारण की अनुज्ञा की आड़ में भारी तरीके से रेत तस्करी सीमावर्ती राज्यों में की जा रही है ।
मामले की गंभीरता को समझते हुए प्रशासन ने उक्त रेट भंडारण को पूर्ण रूप से सील कर दिया।। वहीं अवैध रेत भंडारण के विरुद्ध की जाने वाली कार्रवाई पर रेत माफिया स्वदेश पाल के गुर्गे विजय वैष्णव के द्वारा उपस्थित अधिकारियों से बदसुलूकी की भी खबर है। स्वदेश पाल और उसके गुर्गे विजय वैष्णव के अवैध रेत भंडारण पर ग्रामीणों की शिकायत पर खनिज निरीक्षक राजू यादव के द्वारा औपचारिक लिखा पढ़ी कर सेटिंग करते हुए छोड़ दिया गया था।
विजय वैष्णव जिसे वन विभाग के कुछ कर्मचारी और खनिज निरीक्षक राजू यादव का खासम खास माना जाता है के द्वारा अपने दोनो ट्रेक्टर से वन क्षेत्र और सोन नदी इलाके में अवैध रूप से लकड़ी और रेत की तस्करी की जाती रही है जिस पर खनिज और वन विभाग का वरदहस्त है। लेकिन इस अवैध धंधे पर सीधी पैनी नजर स्वयं जिला कलेक्टर की है तो निश्चित ही इस आदिवासी क्षेत्र को इन बाहरी माफियाओं के आतंक से मुक्ति मिलेगी।