कोरबा

कोरबा : करतला तहसील अंतर्गत ग्रामपंचायत तुमान में कोरोना कॉल में किये झोल का मामला पहुंचा कलेक्टर जनदर्शन में ; जाने पूरा मामला…

कोरबा। जिले के कटघोरा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत तुमान में छत्तीसगढ़ में कोरोना काल के दौरान टेंट हाउस संचालक को भुगतान न होने की समस्या के बारे में जानकारी दी है, इस संबंध में टेंट हाउस संचालक ने कलेक्टोरेट कोरबा के जनदर्शन में ज्ञापन सौंपा है।

आवेदन के माध्यम से शिकायतकर्ता ने बताया कि मई 2020 से जून 2020 के बीच सरपंच ललिता पैकरा और सचिव नंद कुमार चौकसे के मौखिक अनुरोध पर उन्होंने टेंट सामग्री उपलब्ध कराई थी, जिसका कुल किराया ₹61,350 बनता है। हालांकि, चार साल बीत जाने के बाद भी उन्हें भुगतान नहीं मिला है, जिससे वे आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे हैं।

इस मामले में टेंट हाउस संचालक का कहना है कि उन्होंने कई बार सरपंच और सचिव से भुगतान की मांग की, लेकिन हर बार उनकी बातों को टाल दिया गया और आज तक भुगतान नहीं हुआ है। यह मामला अब कोरबा के जनदर्शन में पहुंच चुका है, जहां टेंट हाउस संचालक ने न्याय की गुहार लगाई है।

Back to top button