रायगढ़

केलो नदी में मौत की गुत्थी : नहाने गए बुजुर्ग की संदिग्ध हालात में डूबकर मौत, कपड़े किनारे मिले, शव मिला तैरता…

रायगढ़। जिले में तमनार थाना क्षेत्र के सलिहारी गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 62 वर्षीय बुजुर्ग चतुर सिंह पिता श्रीपति मांझी की केलो नदी में संदिग्ध परिस्थितियों में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा न केवल दुखद है, बल्कि कई सवालों को भी जन्म देता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चतुर सिंह मंगलवार दोपहर स्नान के लिए घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। परिजनों ने आसपास के इलाकों में उनकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर तमनार थाना पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रात में ही सर्च ऑपरेशन शुरू किया, परंतु अंधेरे और नदी के तेज बहाव के चलते सफलता नहीं मिल सकी। घटनास्थल पर मृतक के कपड़े नदी किनारे करीने से रखे हुए मिले, जिससे डूबने की आशंका और भी गहरी हो गई।

बुधवार सुबह पुनः सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, जिसके बाद ITI कसडोल के पीछे बह रही केलो नदी में चतुर सिंह का शव पानी में तैरता हुआ बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

फिलहाल पुलिस मामले की सभी संभावित पहलुओं से जांच कर रही है—क्या यह वास्तव में एक हादसा था या इसके पीछे कोई साजिश छिपी है? गांव में शोक की लहर है, और स्थानीय लोग इस घटना को लेकर कई तरह की आशंकाएं जता रहे हैं।

चतुर सिंह का इस तरह असमय और रहस्यमय तरीके से चला जाना न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे गांव के लिए अपूरणीय क्षति है। अब सभी की निगाहें पुलिस जांच पर टिकी हैं, जिससे इस घटना की सच्चाई सामने आ सके।

Back to top button