जशपुर

कुनकुरी में मेडिकल शिक्षा के नाम पर महाघोटाला ! छात्रों के भविष्य से खुला खिलवाड़, नगर पंचायत अध्यक्ष ने मारा छापा…

कुनकुरी। मुख्यमंत्री के गृह जिले जशपुर से एक सनसनीखेज फर्जीवाड़ा सामने आया है, जहां मेडिकल एजुकेशन के नाम पर छात्रों के भविष्य के साथ बेरहमी से खिलवाड़ किया जा रहा था। कुनकुरी के खेल मैदान के सामने संचालित साध्य पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस कॉलेज में फर्जी तरीके से परीक्षा आयोजित कराई जा रही थी।

विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, निर्धारित परीक्षा केंद्र — स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय, कुनकुरी तथा महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जशपुर — को अचानक बदलकर एक निजी कार्यालय में परीक्षा करवाई जा रही थी।

सुबह 10 बजे नगर पंचायत अध्यक्ष विनयशील को इस फर्जीवाड़े की सूचना मिली। तत्परता दिखाते हुए वे तत्काल मौके पर पहुंचे। वहां का दृश्य चौंकाने वाला था। कुछ परीक्षार्थी पहले से परीक्षा दे रहे थे, जबकि अन्य छात्र-छात्राएँ भटकते हुए कार्यालय पहुंच रहे थे और प्रश्नपत्र पाने की प्रतीक्षा कर रहे थे। मामले की भनक मिलते ही मीडिया की टीमें भी मौके पर पहुंच गईं। सवालों की बौछार होते देख संस्था के पदाधिकारी और कर्मचारी कैमरों से बचते हुए मौके से रफूचक्कर हो गए।

इस पूरे प्रकरण से आक्रोशित छात्राओं ने कुनकुरी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन मोबाइल नंबरों का भी उल्लेख किया गया है, जिनसे कॉल कर परीक्षा स्थल बदलने की सूचना दी गई थी।

नगर पंचायत अध्यक्ष विनयशील ने मामले पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए कहा :

 “मुख्यमंत्री के गृहजिले में आदिवासी, पिछड़े और गरीब बच्चों के भविष्य के साथ इस तरह का भद्दा मजाक किया जा रहा है। दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए और पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच आवश्यक है।”

ड़े सवाल खड़े हो रहे हैं :

  • किसके संरक्षण में चल रहा था यह फर्जीवाड़ा?
  • बिना प्रशासनिक अनुमति के परीक्षा केंद्र कैसे बदला गया?
  • छात्रों को गुमराह कर उनके करियर से खिलवाड़ क्यों किया गया?

यह घटना केवल एक संस्थान तक सीमित नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम पर गंभीर सवाल खड़े करती है। यदि दोषियों पर त्वरित और कठोर कार्रवाई नहीं हुई, तो इससे न केवल छात्रों का भविष्य बर्बाद होगा, बल्कि शिक्षा व्यवस्था पर से लोगों का भरोसा भी उठ जाएगा।

अब समय आ गया है कि इस महाघोटाले की तह तक जाकर, हर दोषी को कानून के कठघरे में खड़ा किया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!