जशपुर

कुनकुरी : नगर पंचायत में 97.5 लाख की सफाई योजना पर सवाल, अध्यक्ष ने उठाई पारदर्शिता की मांग…

जशपुर। नगर पंचायत कुनकुरी के एक मात्र निस्तारी डैम और छठ घाट की सफाई के नाम पर भारी अनियमितता और संभावित भ्रष्टाचार को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष विनयशील ने बड़ा सवाल खड़ा किया है। उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को पत्र जारी कर 97.5 लाख रुपये के खर्च से जुड़े दस्तावेज दो दिन के भीतर प्रस्तुत करने की मांग की है।

पत्र में विनयशील ने लिखा है कि “कुनकुरी की जनता में चर्चा है कि डैम की सफाई के नाम पर केवल कागजों में ही काम हुआ है। कई बार मौखिक रूप से तालाब की फाइल माँगने के बावजूद मुझे दस्तावेज नहीं दिए गए हैं। जनता के चुने हुए प्रतिनिधि के नाते मेरे लिए यह जानना जरूरी है कि आखिर इतने बड़े बजट का इस्तेमाल किस प्रकार हुआ।”

उन्होंने पांच महत्वपूर्ण दस्तावेजों की मांग की है :

  1. कार्य की माप पुस्तिका
  2. स्वीकृत प्राकलन
  3. बिल भुगतान एवं नोटशीट
  4. कार्य से जुड़े सभी अन्य दस्तावेज
  5. जल संसाधन विभाग की अनापत्ति प्रमाण पत्र

नगर पंचायत अध्यक्ष ने इस पत्र की प्रतिलिपि सहायक संचालक, नगरीय निकाय, संभाग अंबिकापुर को भी प्रेषित की है और मांग की है कि यदि दो दिवस के भीतर पारदर्शिता सुनिश्चित नहीं होती, तो वे आगे की विधिक और प्रशासनिक कार्रवाई के लिए बाध्य होंगे।

अब सवाल यह उठता है कि क्या जनता के पैसों से हो रहे कार्यों की जवाबदेही तय होगी या फिर फाइलें दबी ही रहेंगी?
क्या छत्तीसगढ़ की सरकार इस मामले में हस्तक्षेप कर पारदर्शिता सुनिश्चित करेगी या भ्रष्टाचार यूँ ही फलता-फूलता रहेगा?

Back to top button