रायगढ़

किशोरी से सड़क पर छेड़छाड़ करना पड़ा भारी, घरघोड़ा पुलिस ने दोनों मनचलों को धरदबोचा…

• इंस्टाग्राम आईडी से की पहचान, बाइक जब्त कर न्यायिक रिमांड पर भेजा...

रायगढ़। जिले के घरघोड़ा क्षेत्र में किशोरी से छेड़छाड़ करने वाले दो युवकों को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। एसपी श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन और थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव के नेतृत्व में की गई इस तेज़ कार्रवाई को लेकर क्षेत्र में पुलिस की सराहना हो रही है।

घटना का विवरण : शनिवार, 19 जुलाई को एक किशोरी स्कूल से पैदल अपने घर लौट रही थी, तभी घरघोड़ा मुख्य मार्ग पर बिजली ऑफिस के पास पल्सर बाइक सवार दो युवकों ने उसका पीछा करते हुए अभद्र टिप्पणियाँ कीं। जब पीड़िता ने विरोध करते हुए पुलिस में शिकायत करने की बात कही, तो युवकों ने गाली-गलौज कर उसे जान से मारने की धमकी दी और वहां से फरार हो गए।

घटना से सहमी किशोरी ने घर पहुंचकर अपने भाइयों को पूरी बात बताई। अगले दिन परिजन और मोहल्ले के युवकों ने आरोपियों को रायगढ़ रोड पर देख लिया। पहचान उजागर होते देख दोनों आरोपी बाइक छोड़कर जंगल की ओर भाग निकले। उनकी बाइक पर नंबर प्लेट नहीं थी, लेकिन उस पर एक इंस्टाग्राम आईडी का स्टिकर चिपका था, जो बाद में उनकी गिरफ्तारी में अहम कड़ी साबित हुआ।

इंस्टाग्राम से खुली पहचान की गुत्थी : पुलिस ने बाइक को जब्त कर इंस्टाग्राम आईडी के माध्यम से गहराई से जांच की, जिससे दोनों आरोपियों की पहचान हो सकी। गिरफ्तार युवक हैं:

  1. साहिल साहू, पिता स्व. मन्नु साहू, उम्र 20 वर्ष, वार्ड क्रमांक 4, तेलीपारा कोतबा
  2. हरि बंजारा, पिता नारायण बंजारा, उम्र 19 वर्ष, वार्ड क्रमांक 11, झिंगरैलपारा कोतबा, जिला जशपुर

दोनों युवकों को कोतबा क्षेत्र से हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, और उनकी सफेद-काली बजाज पल्सर बाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली।

दर्ज हुआ मामला, न्यायिक रिमांड पर भेजे गए : घरघोड़ा थाना में पीड़िता की शिकायत पर अपराध क्रमांक 187/2025 के तहत निम्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है:

  • धारा 126(2), 75(1)(iv), 79, 351(2), 3(5) BNS
  • पॉक्सो एक्ट की धारा 12

पुलिस ने पीड़िता एवं प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लेने के बाद आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

पुलिस की तत्परता से क्षेत्र में साकारात्मक संदेश : घरघोड़ा पुलिस की त्वरित और सटीक कार्रवाई से न सिर्फ पीड़िता को न्याय मिला, बल्कि क्षेत्र में महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर एक सशक्त संदेश भी गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव ने कहा कि ऐसे मामलों में पुलिस पूरी संवेदनशीलता और सख्ती से कार्य करती है, ताकि अपराधियों को बख्शा न जाए।

यह खबर न सिर्फ कानून-व्यवस्था की सतर्कता का प्रमाण है, बल्कि पीड़ितों को न्याय दिलाने की पुलिस की प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!