छत्तीसगढ़

कांग्रेस सरकार में हुए राशन घोटाले की पांच सदस्यीय टीम करेगी जांच…  जांच समिति की प्रथम बैठक के लिए विधानसभा सचिव ने जारी किया पत्र…

रायपुर। कांग्रेस सरकार में हुए राशन घोटाले की जांच होगी। PDS के तहत संचालित राशन दुकानों की जांच होगी। इसके लिए छग विधानसभा ने 5 सदस्यीय जांच समिति गठित की है। जिसमें BJP MLA पुन्नूलाल मोहले को जांच समिति का सभापति बनाया गया है। पूर्व सरकार पर 300 करोड़ रुपए से ज्यादा के चावल घोटाले का आरोप था, सदन में BJP विधायकों ने यह मुद्दा उठाया था।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. रमन सिंह के आदेश पर विधानसभा सचिव ने कांग्रेस के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के मंत्रित्व काल में राशन घोटाले के लिए विधानसभा समिति की घोषणा कर दी है,पांच सदस्यों की समिति के सभापति पूर्व खाद्य मंत्री पुन्नू लाल मोहिले को बनाया गया है,समिति में दो अन्य मंत्री राजेश मूणत और विक्रम उसेंडी को रखा गया है, कांग्रेस के लखेश्वर बघेल और संगीता सिन्हा भी जांच समिति में है। समिति के सचिव दिनेश शर्मा, विधानसभा सचिव रहेंगे।

विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा ने गुरुवार देर शाम पत्र जारी करते हुए समिति की प्रथम बैठक के लिए सभापति से अनुमति मांगी है, उन्होंने पत्र में लिखा है कि फरवरी मार्च 2024 के सत्र में 6 फरवरी को पीडीएस के तहत संचालित दुकानों की जांच विषय पर चर्चा हेतु सदन की समिति गठित की गई है,समिति की प्रथम बैठक कर जांच के बिंदु तय किया जाना है,सचिव ने सभापति पुन्नू लाल मोहिले से समित की प्रथम बैठक के लिए तिथि व समय तय करने का आग्रह किया है।

Back to top button
error: Content is protected !!