राजनांदगांव

कांग्रेस नेता की नवविवाहित बहू की रहस्यमयी मौत ; पंखे से लटकी मिली लाश, ससुराल वालों पर संगीन आरोप, घर से थाने तक हंगामा ; पति गिरफ्तार…

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी है। शादी के महज दो महीने बाद ही उसकी लाश घर के अंदर पंखे से लटकी मिली, लेकिन इस मौत के पीछे की कहानी चौंकाने वाली है। मायके पक्ष ने इसे आत्महत्या नहीं, बल्कि साजिशन हत्या बताया है और दामाद पर पैसों के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर जमकर बवाल मचाया।

पति पर खौफनाक आरोप: पैसे के लिए करता था मारपीट, धमकी देता था-‘जो करना है कर लो’ : मृतका के परिजनों का आरोप है कि सोनल द्विवेदी, जो पेशे से ड्राइवर है, लगातार भूमिका से पैसे की मांग करता था। जब वह पैसे देने से इनकार करती, तो उसे बेरहमी से पीटता था। परिजनों का दावा है कि आरोपी पति ने खुलेआम धमकी दी थी— “जो करना है कर लो, मैं पहले भी जेल जा चुका हूं!”

घर से लेकर थाने तक हंगामा, पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश : 22 मार्च की शाम करीब 6 बजे भूमिका की लाश उसके ससुराल में एक कमरे में पंखे से लटकती मिली। ससुराल पक्ष ने इसे आत्महत्या बताया, लेकिन मायका पक्ष इस कहानी को मानने को तैयार नहीं। गुस्साए परिजन घर पहुंचे और पुलिस थाने तक जबरदस्त हंगामा किया।

पति की नई थ्योरी: ‘भूमिका का था किसी और से अफेयर’ : वहीं, आरोपी पति सोनल द्विवेदी ने खुद को बचाने के लिए नया दावा पेश किया। उसने पुलिस के सामने कहा कि भूमिका किसी और लड़के से बात करती थी, इसी वजह से दोनों के बीच झगड़े होते थे।

गांव में आक्रोश, पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लिया : मामले ने इतना तूल पकड़ लिया कि गांववालों का गुस्सा भड़क उठा। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने आरोपी पति सोनल द्विवेदी को तुरंत हिरासत में ले लिया। पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए हैं और अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।

हत्या या आत्महत्या? क्या ससुराल वालों ने मिलकर भूमिका को मारा? : भूमिका की मौत पर कई सवाल उठ रहे हैं-

  • क्या यह सच में आत्महत्या थी या ससुराल वालों ने मिलकर हत्या कर दी?
  • क्या आरोपी पति पर हत्या का मुकदमा चलेगा या मामला पैसे और रसूख के दम पर दबा दिया जाएगा?
  • क्या कांग्रेस नेता के परिवार से जुड़े होने की वजह से पुलिस पर कोई दबाव बनाया जा रहा है?

सच्चाई जो भी हो, लेकिन यह मामला अब तूल पकड़ चुका है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही साफ होगा कि भूमिका ने खुदकुशी की या उसे जबरन मौत के घाट उतारा गया!

Back to top button