रायपुर

एनआरडीए में भ्रष्टाचार का खेल! अच्छी सड़क के ऊपर ही बिछा दिया डामर, करोड़ों की बर्बादी या बजट समाप्ति का खेल?…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बावजूद सरकारी तंत्र में पुरानी चाल-चरित्र नहीं बदली। भ्रष्टाचार की चर्चा विधानसभा से लेकर आम जनता के बीच गर्म है। नया रायपुर में एयरपोर्ट जाने वाली शानदार और गड्ढा-मुक्त सड़क को बिना किसी जरूरत के फिर से डामर से पाट दिया गया, जिससे करोड़ों रुपये का बेजा खर्च किया जा रहा है। सवाल उठता है—क्या ये सरकारी बजट समाप्ति का खेल है या फिर विभागीय अफसरों की खुली लूट?

अच्छी सड़क पर डामरीकरण क्यों? कौन है इस खेल के पीछे : नया रायपुर के एयरपोर्ट मार्ग की सड़क पहले से ही अच्छी स्थिति में थी, लेकिन बावजूद इसके यहां डामरीकरण कर दिया गया। जब प्रदेश की कई सड़कें बदहाल पड़ी हैं, तब इस फिजूलखर्ची का क्या औचित्य? सूत्रों के मुताबिक, यह काम बिना ठोस कारण के जल्दबाजी में कराया गया है, जिससे यह संदेह गहराता है कि सरकारी धन को ठिकाने लगाने का खेल खेला जा रहा है।

क्या मंत्री जी को इसकी खबर नहीं : प्रदेश के युवा मंत्री जी एक ओर सुशासन की बात कर रहे हैं, वहीं उनके ही विभाग में सरकारी धन की लूट खुलेआम हो रही है। क्या मंत्री जी को इस मनमानी की जानकारी नहीं, या फिर उनकी चुप्पी किसी सौदेबाजी का संकेत है? अगर इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए, तो करोड़ों के घोटाले का पर्दाफाश हो सकता है।

विधानसभा सत्र के दौरान इतना बड़ा घोटाला : इस समय विधानसभा सत्र चल रहा है, और सरकार की नीयत पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। ऐसे समय में इतनी बड़ी लूट यह बताने के लिए काफी है कि अफसरों की दबंगई किस हद तक है।

अब जनता पूछ रही है—जांच होगी या लीपापोती? : छत्तीसगढ़ की जनता जानना चाहती है कि इस घोटाले की जांच होगी या फिर हमेशा की तरह इसे दबा दिया जाएगा। सरकार को इस मामले पर तुरंत एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाकर दोषियों पर कार्रवाई करनी चाहिए, वरना जनता इसे खुली लूट ही मानेगी!

(यह खबर निरंतर अपडेट की जा रही है। आगे की जानकारी के लिए जुड़े रहें।)

Back to top button