आरोप : पैसे के सामने क्या बिक गया जिला प्रशासन; बैहामुडा में भ्रष्टाचार की इबारत पर किसकी नजर ए इनायत…
◆ जांच रिपोर्ट में साबित भ्रष्टाचार, कार्यवाही के लिए अब तक इंतजार…
◆ कलेक्टर को कार्यवाही सुनिश्चित कराने पुनः ज्ञापन,आंदोलन की चेतावनी…
रायगढ़। जिले के घरघोड़ा तहसील अंतर्गत बैहामुडा ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार की कलई खुलने के उपरांत भी कार्यवाही को लेकर प्रशासकीय बेपरवाही कई सवालों को जन्म दे रही है । ग्राम पंचायत बैहामुड़ा के सरपंच नृपत राठिया,सचिव अशोक चौहान सहित राशन दुकान के विक्रेता के विरुद्ध जांच टीमों द्वारा की गई जांच के बाद प्रस्तावित राशि वसूली एवं थाने में एफ आई आर को लेकर अब तक प्रशासन न जाने किस पेशोपेश में है जिसके कारण आज दिनाँक तक सरपंच ,सचिव के ऊपर की जाने वाली प्रशासकीय कार्यवाही लम्बित रखी गयी है ।
इस भ्रष्टाचार के विरुध्द बिगुल फूंकने वाले ग्रामीण आश्वस्त थे कि जांच टीम द्वारा जांच के बाद प्रस्तुत प्रतिवेदन के बाद सरपंच और सचिव के विरुध्द कड़ी कार्यवाही होगी परन्तु जांच प्रतिवेदन में स्पष्ट गबन और भ्रष्टाचार साबित होने एवं वसूली और एफ आई आर के लिए प्रस्तावित लेख के बावजूद सरपंच और सचिव के विरुध्द कार्यवाही में बेवजह ही रही टालमटोल को लेकर ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया और अब ग्रामीणों ने रायगढ़ कलेक्टर को पुनः कार्यवाही के लिए पत्र कलेक्ट्रेट रायगढ़ में सौंपा है ।