रायगढ़

आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 27 जुलाई को, परीक्षार्थियों के लिए जारी हुए कड़े दिशा-निर्देश ; रायगढ़ जिले में 41 परीक्षा केंद्रों पर 11,343 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, परीक्षा केंद्र में एंट्री सिर्फ सुबह 10:30 बजे तक ही…

रायगढ़। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा आयोजित आबकारी आरक्षक (एबीए-25) भर्ती परीक्षा 27 जुलाई 2025 को आयोजित की जा रही है। परीक्षा के सुचारू संचालन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए व्यापम और जिला प्रशासन द्वारा परीक्षार्थियों के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

रायगढ़ जिले के डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवीण भगत ने जानकारी दी कि यह परीक्षा प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक आयोजित होगी। सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में कम से कम 2 घंटे पहले, यानी सुबह 9:00 बजे तक पहुंचने की सलाह दी गई है, ताकि प्रवेश के समय frisking (जांच) और दस्तावेज़ सत्यापन का कार्य समय पर संपन्न हो सके।

🕰️ परीक्षा केंद्र में एंट्री का अंतिम समय सुबह 10:30 बजे निर्धारित किया गया है। इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

📍 रायगढ़ जिले में कुल 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 11,343 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

🚫 क्या-क्या रहेगा वर्जित?

परीक्षा को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कई कड़े प्रतिबंध लागू किए गए हैं:

🔸 हल्के रंग के आधी बाँह वाले कपड़े पहनने के निर्देश।
🔸 फुटवियर में केवल चप्पल की अनुमति, जूते या मोजे प्रतिबंधित।
🔸 कान में किसी भी प्रकार के आभूषण की मनाही।
🔸 संचार और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल, स्मार्टवॉच, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पर्स, बेल्ट, टोपी, स्कार्फ, पाउच आदि परीक्षा कक्ष में पूरी तरह वर्जित।

👮‍♂️ प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक पुरुष और एक महिला कर्मी द्वारा फ्रिस्किंग की जाएगी। महिला अभ्यर्थियों की जांच महिला पुलिस कर्मी से कराई जाएगी।

📄 क्या लाना जरूरी है?

प्रवेश पत्र (Admit Card) के सभी पेजों का प्रिंट, केवल एक तरफ छपा हुआ।
फोटो युक्त मूल पहचान पत्र — जैसे आधार कार्ड / वोटर ID / ड्राइविंग लाइसेंस / पैन कार्ड।
✅ यदि प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं दिख रहा हो, तो दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य रूप से साथ लाएं।

📌 पहचान पत्र के बिना किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा में प्रवेश नहीं मिलेगा।

🖊️ परीक्षा के दौरान अन्य दिशा-निर्देश :

✍️ उत्तर लिखने के लिए केवल नीले या काले बॉल पेन का ही उपयोग करें।
🚫 परीक्षा शुरू होने के पहले 30 मिनट और अंतिम 30 मिनट में कक्ष से बाहर जाना वर्जित।
📑 प्रवेश पत्र को परीक्षा उपरांत भी सुरक्षित रखें, क्योंकि चयन के समय इसकी आवश्यकता होगी। व्यापम द्वारा दूसरी बार प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा।

अनुचित साधनों पर सख्त कार्रवाई : परीक्षा में नकल या किसी भी प्रकार के अनुचित साधनों के प्रयोग पर परीक्षार्थी की अभ्यर्थिता तत्काल समाप्त कर दी जाएगी, साथ ही कानूनी कार्यवाही भी की जा सकती है।

सभी अभ्यर्थी समय से पहुंचे, दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें और अपने साथ आवश्यक दस्तावेज़ अवश्य लेकर आएं। यह परीक्षा न केवल अवसर है, बल्कि अनुशासन और ईमानदारी की भी कसौटी है।

शुभकामनाएं!
छत्तीसगढ़ व्यापम एवं जिला प्रशासन रायगढ़

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!