जशपुर

आखिर बीती रात क्यों आग बबूला हो गए बी.एम.ओ.विनय भगत?…

फोन पर क्या कह गए बी.एम.ओ. विनय भगत की परिजन हो गए हताश सुनिए रिकोर्डिन.......

जशपुर। क्या था ऐसा मामला, जानिए और पढ़िए विस्तार से – मामला जशपुर जिले के फरसाबहार के ग्राम पंचायत अंकीरा का है जहां की बीते रात एक मरीज की आचनक तबियत खराब हो गई और तबियत खराब होने के बाद परिजनों के द्वारा जब उसे नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया पर स्वास्थ्य केंद्र में ताला जड़ा होने के कारण जब मरीज का इलाज नहीं हो पाया तो मरीज के परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग के बी.एम.ओ.विनय भगत को फोन के द्वारा फोन कर सूचना दिया गया और इलाज के बारे में पूछा गया पर पता नहीं रात होते ही बी.एम.ओ. विनय भगत का पारा इतना हाई था की बी.एम.ओ.ने बिना जाने बिना सुने मरीज के परिजनों को ही जमकर फटकार लगा दी अंत में जब मरीज की तबियत ज्यादा खराब होने लगी तो उसे निजी वाहन से कुनकुरी के अस्पताल ले जाया गया।

ऐसे में समझ ये नहीं आता की भगवान के बाद अगर कोई किसी पर विश्वास करता है तो वो है डॉक्टर जान बचाने वाले डॉक्टर ही जब मरीज के साथ ऐसा बर्ताव करें तो आखिर कर मरीज व मरीज के परिजन किसका दरवाजा खटखटाएंगे, ऐसे में सवालिया निशान यह उठता दिखाई देता है की मुख्यमंत्री के निवास से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्वास्थ्य सेवा की लचर व्यवस्था अगर ऐसी होगी तो सुदूर और वनांचल इलाकों में क्या होगा आखिर ऐसी लापरवाही का हर्जाना अंत में मरीज और मरीज के परिजनों को भुगतना पड़ता है ।

अब देखना ये होगा की खबर प्रकाशन के बाद क्या स्वास्थ्य विभाग जागता है या फिर ऐसे ही लचर व्यवस्था का सामना आए दिन ग्रामीणों को करना होगा ।।

Back to top button
error: Content is protected !!