अल्प काल में ही जीएसटी कमिश्नर रजत बंसल को सांय सरकार ने हटाया….
◆ कमिश्नर की रवानगी से विभाग मे खुश हुए अधिकारी……
रायपुर। जीएसटी विभाग में चल रही मनमानी की कहानी को हमारे संवाददाता ने बड़े ज़ोरों से उठाया था।जीएसटी कमिश्नर रजत बंसल अपनी मनमानी से विभाग को चलाने पर उतारू थे।कमिश्नर की मनमानी से विभाग के अफ़सर नाराज़ बताये जा रहे थे।प्रदेश की सत्ता में भाजपा के आते ही जीएसटी की बड़ी वसूली से व्यापारियों में भी नाराज़गी दिखने लगी थी।
गाड़ियों की जाँच के नाम से करोड़ों की वसूली की चर्चा ज़ोरों पर थी।कमिश्नर रजत बंसल का व्यवहार सही नहीं रहा।विभाग के लोगों से बदज़ुबानी का भी मामला कई अफ़सरों ने भी दबी ज़ुबान से स्वीकारा।
रानू साहू की तर्ज़ पर वसूली का बेख़ौफ़ होकर काम करना कमिश्नर को महँगा पड़ गया।साँय सरकार की इमेज को ख़राब करने वालों को हटाने में सरकार देर नहीं करेगी यह बात आज की तबादला सूची से समझ में आ गया।
सूत्रों के अनुसार कमिश्नर बंसल के हटने से विभाग के अधिकारियों में ख़ुशी का माहौल बना हुआ है। कई अफ़सर एक दूसरे को पार्टी देने की बात भी कर रहे है।
बहुत कम समय में ही रजत बंसल के हटने से नौकरशाही में भी चर्चा बनी हुई है।अपने आपको मंत्री का खासमखास बताने वाले कमिश्नर को मुख्यमंत्री ने अंततः हटा दिया।