अम्बिकापुर

अम्बिकापुर : ट्रक और कार में आमने सामने की भिड़ंत ,मौके पर चार की मौत एक कि हालत गंभीर…

अंबिकापुर। जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाइवे पर स्थित गुमगा के पास दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है, इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे से घायल शख्स को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां हालत नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि  टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि कार इतनी बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गई थी कि उसमें बैठे लोग फंस गए थे जिन्हें कटर से काटकर बाहर निकाला गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

बताया जा रहा है कि सभी मृतक राजधानी रायपुर के चंगोरा भांठा इलाके के रहने वाले हैं और सरगुजा जा रहे थे। इसी दौरान गुमगा के पास सामने से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। फिलहाल हादसे की वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!