राष्ट्रीय

अमेरिका से 112 अवैध प्रवासी भारतीय डिपोर्ट, बेड़ियों में जकड़कर किया गया था रवाना…

अमृतसर। अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 112 भारतीयों को रविवार देर रात डिपोर्ट कर अमृतसर एयरपोर्ट पर उतारा गया। रात 10:04 बजे अमेरिकी एयरफोर्स के C-17A ग्लोबमास्टर विमान ने अमृतसर में लैंड किया, जिसमें हरियाणा के 44 और पंजाब के 31 लोगों सहित कुल 112 भारतीय थे। इस दौरान कई डिपोर्ट किए गए लोगों ने यात्रा के दौरान अमानवीय व्यवहार की शिकायत की, जिसमें 66 घंटे तक बेड़ियों में जकड़कर रखना और बुनियादी सुविधाओं से वंचित करना शामिल था।

अब तक 335 भारतीय किए जा चुके हैं डिपोर्ट : अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को लगातार डिपोर्ट किया जा रहा है। अब तक कुल 335 भारतीय वापस भेजे जा चुके हैं और बताया जा रहा है कि आने वाले समय में 18,000 से अधिक भारतीयों को वापस भेजा जा सकता है, जिनमें से लगभग 5,000 हरियाणा के हैं।

बच्चों और महिलाओं को छोड़कर पुरुषों को बेड़ियों में जकड़ा : डिपोर्ट किए गए पुरुषों को हथकड़ियों और बेड़ियों में बांधकर लाया गया, जिससे उनके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ा। कई निर्वासितों ने आरोप लगाया कि उन्हें यात्रा के दौरान बहुत कम भोजन दिया गया और 15 दिनों तक न तो स्नान करने का अवसर मिला और न ही ब्रश करने का।

अमृतसर एयरपोर्ट पर हुई पूछताछ और मेडिकल जांच : अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद डिपोर्ट किए गए लोगों से विभिन्न जांच एजेंसियों द्वारा पूछताछ की गई। अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने बताया कि सभी व्यक्ति शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं। इसके बाद पुलिस ने उन्हें उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था की।

किन राज्यों से कितने लोग डिपोर्ट हुए?

  • हरियाणा – 44
  • गुजरात – 33
  • पंजाब – 31
  • उत्तर प्रदेश – 2
  • हिमाचल प्रदेश – 1
  • उत्तराखंड – 1

डिपोर्ट किए गए भारतीयों की पीड़ा : अमेरिका से निकाले गए कुछ भारतीयों ने बताया कि उन्हें अमानवीय स्थिति में रखा गया। एक व्यक्ति ने कहा, “66 घंटे तक बेड़ियों में जकड़कर रखा गया। यह समय हमारे लिए किसी नरक से कम नहीं था। हमें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया।”

लगातार आ रहे हैं डिपोर्टेड भारतीय : इससे पहले 5 फरवरी को 104 भारतीयों को डिपोर्ट किया गया था। वहीं, 10 फरवरी को 116 लोगों का एक और बैच अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा था। अब तक 335 भारतीयों को अमेरिका से वापस भेजा जा चुका है।

सरकार के लिए चुनौती और सवाल : लगातार हो रहे डिपोर्टेशन ने सरकार के सामने एक नई चुनौती खड़ी कर दी है। क्या भारत सरकार इस मुद्दे को अमेरिका के सामने कूटनीतिक स्तर पर उठाएगी? साथ ही, यह भी सोचने का विषय है कि आखिर भारतीय इतनी बड़ी संख्या में अवैध रूप से विदेश जाने को मजबूर क्यों हो रहे हैं? क्या भारत को अवैध प्रवास रोकने के लिए और सख्त कानून बनाने की जरूरत है?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!