अभाविप सरगुजा विभाग का तीन दिवसीय ग्रीष्म कालीन शिविर सम्पन्न हुआ…

जशपुर! विकाशार्थ विद्यार्थी गतिविधि के माध्यम से पर्यवरण को कैसे बचाया जाए इस विषय को लेकर समाजिक अनुभूति ग्रीष्म शिविर 28 मई से 30 मई तक जशपुर जिले के तहसील पत्थलगांव के ग्राम किलकिला के श्री किलकिलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में शिविर लगाया गया जिसमें अंबिकापुर, बलरामपुर वाड्रफनगर, जशपुर, कुनकुरी, कांसाबेल, पत्थलगांव के विद्यार्थी यहां रहकर पर्यावरण पर चर्चा कृषि, ग्रामीण जीवन दर्शन एवं
ग्रामीण खेल, करियर गाइडेंस, दिनचर्या आदि का प्रशिक्षण प्राप्त किए।
जिसमें समापन कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पर्यावरण संरक्षण गतिविधि सरगुजा विभाग संयोजक श्री शंभूनाथ जी चक्रवर्ती, श्री सुरेश सनमानी जशपुर जिला संयोजक जिसमें श्री शंभुनाथ चक्रवर्ती जी ने कहा पर्यावरण पर गहन चिंतन करने की आवश्यकता है जिसके कारण वनों का कटना पशु पक्षीयों का विलुप्त होना।अभाविप सरगुजा विभाग संघठन मंत्री श्री दीपक गुप्ता जी ने बताया की विद्यार्थी परिषद विश्व का एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है जो विद्यार्थियों के साथ मिलकर समाज एवं राष्ट्र में निरंतर कार्य करते आ रहा है विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण को कैसे बचाया जाए और भविष्य में पर्यावरण को सरंक्षण किया जाए इस मंत्र को लेकर SFD गतिविधी के माध्यम से जल,जंगल,जमीन,जानवर को कैसे बचाया जाए इस अभियान को लेकर समाजिक अनुभूति के माध्यम से पूरे देश भर में ग्रामीण क्षेत्रों में जा कर पर्यावरण के प्रति प्रत्येक नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। सरगुजा के विभाग संयोजक गुलशन पांडे जी आभार व्यक्त कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की। इसमें मुख्य रूप से सरगुजा जिला संयोजक उज्ज्वल तिवारी, बलरामपुर जिला संयोजक रितिक सिंह, जशपुर जिला संयोजक रोहित साव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राहुल पटेल, पूर्व नगर मंत्री आदित्य मिश्रा, नगर मंत्री अमन गुप्ता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।।