अम्बिकापुर

अंबिकापुर : दुर्घटना में नहीं सुनियोजित तरीके से हुई हत्या, परिजनों ने लगाया पुलिस जांच पर गंभीर आरोप…

अंबिकापुर। जिले के मणिपुर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत झुमरपारा के अजय कुमार यादव ने पुलिस अधीक्षक सरगुजा को लिखित शिकायत प्रस्तुत कर अपने भाई सोनू कुमार यादव की मृत्यु सड़क दुर्घटना में नहीं होकर सुनियोजित तरीके से हत्या किया गया हैं। मृतक के भाई ने मामले पर मणिपुर पुलिस थाने द्वारा जांच पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए मामले की जांच पुलिस थाना कोतवाली अंबिकापुर में स्थानांतरित कर नए सीरे से जांच की मांग किया है।

उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक सोनू कुमार यादव के भाई व परिजनों ने घटना को लेकर बताया है कि उनके द्वारा जमीन बिक्री करने के बाद प्राप्त हुएं पैसों में कुछ पैसे कर्ज बतौर पूर्व में जिससे लिया गया था उनको लौटाने की बात कहकर उसका भाई घर से निकला था, जिसके बाद अचानक सड़क दुघर्टना की खबर मिली तो अस्पताल पहुंचे जहां उसके भाई की मृत्यु हो गई।इस दरम्यान उसके पास रखें पैसे व पर्स दोनों गायब थे, इसके अलावा उन्होंने मृत्यु सड़क दुर्घटना में नहीं वरन जमीनी रंजिश में हत्या करने का आरोप लगाया हैं।

प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक सोनू कुमार यादव ने अपनी एच०एफ० डिलक्स मोटरसाइकिल को जमतीपारा निवासी ओमप्रकाश को दिया था जिसे वापस लेने सोनू 15 नवंबर को शाम करीब 5- 6 बजे गृह ग्राम झूमरपारा से निकला था। वहां से वो दोनों घर ना जा कर डोढीपारा चले गये।वहाँ पर मनु राजवाड़े, सहादन राजवाड़े, दिनेश्वर राजवाड़े, टिकेश्वर राजवाड़े, हेमंत राजवाड़े, आशीष राजवाड़े, बबलु दास से सोनु यादव व ओमप्रकाश और हरिश के मध्य जमीन के पैसा को लेकर विवाद हुआ।उनके द्वारा हरिश के कड़ा से सोनू के नाक व सर में मारपीट किया गया और बचने के लिये दुर्घटना का स्वरूप दे दिया गया है ।दुर्घटना दिनांक को दुर्घटना में संलिप्त वाहन को टिकेश्वर चला रहा था किन्तु बाद में मिली भगत कर वाहन चालक को बदल दिया गया।मृतक के भाई ने मृतक सोनु कुमार यादव के द्वारा घटना के समय किये गये कॉल डिटेल की भी जाँच करने की मांग की है और मामले को थाना कोतवाली अम्बिकापुर को स्थानांतरित कर नए सीरे से जांच की मांग की है।

वहीं दूसरी तरफ मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा अमोलक सिंह ढिल्लों ने मामले पर बताया है कि मामले पर मर्ग कायम कर हर कड़ी पर जांच किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!